Headlines
Loading...
वाराणसी : बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

वाराणसी : बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क

वाराणसी । फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव मोड़ के समीप शुक्रवार देर शाम बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई। 

मुठभेड़ में दोनों तरफ से चली गोली में जहां एक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं फूलपुर थाना प्रभारी बदमाशों की गोली से बाल बाल बच गये।

गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। 

पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच कर शिनाख्त के बाद उसे अस्पताल भेज दिया। मौके से बदमाश की पिस्टल बरामद की गई है।

फूलपुर थाना प्रभारी अभिषेक राय, बड़ागांव थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी, वाराणसी ग्रामीण क्राइम ब्रांच प्रभारी सुनील सिंह और स्वाट प्रभारी मनीष मिश्र क्षेत्र में आपस में बातचीत कर रहे थे। 

इसी बीच सूचना मिली कि कुछ बदमाश जौनपुर से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए फूलपुर करखिंयाव के रास्ते आ रहे हैं। पुलिस टीम ने करखियांव मोड़ के निकट घेराबंदी कर ली। 

इसी दौरान चार पहिया वाहन से बदमाशों को आते देख पुलिस टीम ने रुकने का संकेत किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। 

Published from Blogger Prime Android App

पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। यह देख बदमाश वाहन छोड़कर पैदल गोली चलाते हुए भागने लगे। 

पुलिस टीम ने ललकारते हुए घेराबंदी कर फायरिंग की तो पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी। बदमाश चीखते हुए वहीं गिर गया। यह देख उसके साथी अंधेरे में भाग निकले। 

घायल बदमाश की शिनाख्त जौनपुर केराकत निवासी सदानंद यादव के रूप में हुई। 

सदानंद पिछले दिनों पिंडरा में हुए अमन यादव की हत्या में शामिल रहा।