Headlines
Loading...
गंगा की गोद में मुलायम: अखिलेश ने नम आंखों से किया अस्थि विसर्जन, हर कदम साथ रहा पूरा यादव परिवार; देखें तस्‍वीरें और वीडियो।

गंगा की गोद में मुलायम: अखिलेश ने नम आंखों से किया अस्थि विसर्जन, हर कदम साथ रहा पूरा यादव परिवार; देखें तस्‍वीरें और वीडियो।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार बतौर सीएम यूपी की कमान संभालने वाले मुलायम सिंह यादव की अस्थियां मोक्ष की कामना के साथ आज हरिद्वार के नमामि गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में विसर्जित हो गईं।अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के लिए पूरा यादव परिवार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई में गंगा घाट पहुंचा। सैफई की कोठी से अखिलेश अस्थि कलश लिए हरिद्वार के लिए निकले तो उनके साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव और पत्नी डिंपल यादव सहित पूरा कुनबा था।

Published from Blogger Prime Android App

प्राइवेट जेट से सैफई हवाई पट्टी से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट तक सफर में भी चाचा शिवपाल, अखिलेश और डिंपल के साथ रहे। नमामि गंगे घाट पर अस्थि विसर्जन से पहले ही पूजा के दौरान बड़ी तादाद में घाट से कुछ दूरी पर मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले मौजूद रहे। घाट पर सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच दोपहर 2:10 बजे अखिलेश यादव ने अपने पिता और भारतीय राजनीति में धरतीपुत्र के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव की अस्थियां गंगा की गोद में विसर्जित कर दीं। कर्मकांड के दौरान कई बार अखिलेश की आंखें नम हुईं।

Published from Blogger Prime Android App

अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के बाद अखिलेश यादव नदी से निकलकर वापस घाट पर लौटे। यहां एक बार फिर उन्होंने अस्थि विसर्जन के बाकी कर्मकांड पूरे किए। सबने दोनों हाथ जोड़कर मां गंगा को प्रणाम करने के साथ मुलायम सिंह यादव को भी नमन किया।

Published from Blogger Prime Android App

इसी के साथ पूजन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई और 'मुलायम सिंह यादव अमर रहें' के नारे लगने लगे। कर्मकांडों की पूरी प्रक्रिया 45 से 50 मिनट तक चली।

अखिलेश और पूरे परिवार ने किया गंगा स्नान

अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद अखिलेश यादव, डिंपल यादव, उनके बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों ने गंगा स्नान भी किया।

Published from Blogger Prime Android App


घाट पर समर्थकों में अखिलेश से मिलने की होड़

पिता के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे अखिलेश से मिलने के लिए देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से हरिद्वार के नमामि गंगे घाट तक समथकों में होड़ देखने को मिली। पूरे रास्ते और घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री के नाते अखिलेश के साथ उनकी अपनी सुरक्षा तो थी ही उत्तराखंड सरकार ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों को घाट से कुछ दूरी पर ही रोक लिया गया था।समाजवादी पार्टी ने शेयर की तस्वीरें और वीडियो

Published from Blogger Prime Android App

अखिलेश यादव द्वारा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर सैफई कोठी से निकलने से लेकर हरिद्वार नमामि गंगे घाट पर अस्थि विसर्जन करने तक समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते रहे।