Headlines
Loading...
छठ पूजा समारोह में सीएम योगी ने लिया हिस्सा, बोले- अंतःकरण शुद्धि के बिना अर्घ्य संभव नहीं

छठ पूजा समारोह में सीएम योगी ने लिया हिस्सा, बोले- अंतःकरण शुद्धि के बिना अर्घ्य संभव नहीं



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रविवार को छठ पूजा समारोह में हिस्सा लिया. सीएम योगी ने कहा कि पर्व त्योहार का महत्व ही 'सामूहिकता का दर्शन' है आस्था व्यक्तिगत विषय नहीं होती है.सीएम योगी ने कहा, 'पर्व और त्योहार का महत्व ही सामूहिकता का दर्शन है, हम सब मिलकर प्रकृति के प्रति, स्वच्छता के प्रति और लोक आस्था के प्रति इस समर्पित भाव के साथ काम कर रहे हैं, उसका एक आदर्श उदाहरण छठ जैसे पर्व होते हैं.

Published from Blogger Prime Android App
 

सीएम योगी ने आगे कहा, 'आस्था व्यक्तिगत विषय नहीं होती. यह पूरे लोक को साथ में लेकर चलने वाला पर्व है. प्रकृति के देवता सूर्य की पूजा की जाती है. बिना सूर्य के दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती है।

 Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साथ ही साफ-सफाई पर भी जोर दिया. उन्होंने अपील की कि पूजा के समापन के बाद घाटों की एकबार फिर सफाई की जाए. उन्होंने कहा कि शासन और स्थानीय प्रशासन की तरफ से नदी की सफाई का काम किया गया है, जिसका परिणाम है कि आज गोमती नदी शुद्ध दिखाई दे रही है.

Published from Blogger Prime Android App
 

छठपूजा पर रविवार को गोरखपुर और वाराणसी में भी छठपूजा घाटों पर श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली.

Published from Blogger Prime Android App
 

घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सभी छठपूजा घाटों पर भीड़भाड़ देखने को मिली.

Published from Blogger Prime Android App
 

प्रदेश के अन्य घाटों की तरह वाराणसी और गोरखपुर में भी घाटों पर श्रद्धालु पहले से पहुंच कर पूजा की तैयारियों में जुट गए थे. रविवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया.

Published from Blogger Prime Android App
 

छठपूजा घाटों को फूलों से सजाया गया था साथ ही घाटों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई थी।

Published from Blogger Prime Android App

श्रद्धालुओं ने आस्था के इस महापर्व पर डूबते हुए सूर्य की उपासना की अब सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय यह महापर्व संपन्न होगा. रविवार को वाराणसी और गोरखपुर के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.