Uttar Pradesh
लखनऊ : यूपी एटीएस ने आठ संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं तार
एजेंसी डेस्क : लखनऊ,,. यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें उसने आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं.जिसमें जमात उल मुजाहिदीन, अल कायदा के साथ जुड़े होने की बात बताई जा रही है. यूपी, उत्तराखंड के युवाओं को यह आरोपी जोड़ रहे थे. इनमें सहारनपुर के लुकमान, कारी मुख्तार कामिल को अरेस्ट किया गया है. वही, मोहम्मद अली शामली के शहजाद को भी गिरफ्तार किया गया है. हरिद्वार के मुदस्सिर झारखंड के नवाजिश अंसारी, बांग्लादेश के अली नूर को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. मॉड्यूल के यूपी, उत्तराखंड कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी कामिल से ढाई लाख रुपए भी बरामद हुए हैं.
बताते चलें कि ATS के मुताबिक, सूचनाओं के आधार पर सहारनपुर के लुकमान, मो. अलीम और मो. मुख्तार, हरिद्वार के अलीनूर व मुद्दस्सिर, देवबंद से कामिल, शामली से कारी सहजाद और झारखंड के नवाजिश को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग भारत में अवैध घुसपैठ कर सीमावर्ती राज्यों पश्चिम बंगाल और असम में कट्टरपंथी विचारधारा वाले व्यक्तियों को जोड़ रहे थे. ये सभी आतंकी वहां के मदरसों के जरिए नेटवर्क बना रहे थे. इनसे जुड़े लोगों के विषय में जानकारी की जा रही है. कैसे ये लोग यूपी और उसकी सीमी से जुड़े राज्यों में नेटवर्क फैला रहे थे और इनकी मंशा क्या थी. इस बारे में पड़ताल की जा रही है.
इन संगठनों के आतंकी पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए कुछ खास मोबाइल एप इस्तेमाल करते हैं, साथ ही नए लोगों को इस एप और बातचीत करने के कोड का प्रशिक्षण देते थे. पुलिस एवं अन्य एजेंसियों से बचने के लिए कुछ खास मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से पांच सहारनपुर के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक झारखंड का रहने वाला है, एक उत्तराखंड और एक संदिग्ध बांग्लादेश का निवासी है.
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कट्टरपंथी विचारधारा वालों के सहयोग से जकात के नाम पर टेरर फंड जुटाने में लगे हैं. बांग्लादेशी आतंकी अपना नाम बदल कर खुफिया तौर पर रहते थे. ये सभी कट्टरपंथी विचारधारा के व्यक्तियों को जिहाद के नाम पर भड़का रहे थे.