Headlines
Loading...
वाराणसी ,,बरेका में विजयादशमी की तैयारी पूर्ण, रावण-मेधनाथ-कुम्भकर्ण का विशाल पुतला बनकर तैयार

वाराणसी ,,बरेका में विजयादशमी की तैयारी पूर्ण, रावण-मेधनाथ-कुम्भकर्ण का विशाल पुतला बनकर तैयार


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में दशहरा पर बुधवार को विजयदशमी बनाने के साथ रावण दहन की पूरी तैयारी हो चुकी है। 

महापर्व पर रावण का पुतला इस बार 75 फीट, कुम्भकर्ण का 70 फीट और मेघनाद का पुतला 65 फीट का होगा।कोरोना के चलते पूरे दो साल तक प्रतीकात्मक हो रही लीला इस बार भव्यतम होगी। 

बरेका के जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि परिसर स्थित केंद्रीय खेलकूद मैदान में होने वाला दशहरा का मेला भव्य होता है। यहां रामायण का पाठ मोनो एक्टिंग द्वारा किया जाता है। इसमें 62 कलाकार होंगे। 

ढाई घंटे में राम वन गमन से लेकर रावण वध का मंचन किया जाएगा। कलाकारों का रोल बरेका विद्यालय एवं आसपास के छात्र-छात्रा करते हैं। दशहरा में रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद वध की लीला के दौरान 6000 कुर्सियां लगेंगी। 

उन्होंने बताया कि रामलीला में भाग लेनेवाले कलाकार एक माह पहले से पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बनकर तैयार है। जिसे केंद्रीय खेलकूद मैदान सिनेमा हॉल के पीछे खड़ा किया जा चुका है। 

उत्तर प्रदेश पुलिस एवं बरेका रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए है। साथ ही सहयोग के लिए सेंट जॉन्स एम्बुलेंस बिग्रेड, सिविल डिफेंस एवं जिला स्काउट एवं गाइड की भी मदद ली जा रही है। 

राजेश कुमार ने बताया कि लोग उचित ढंग से मास्क का प्रयोग करते हुए कोविड नियमों का अनुपालन कर आयेंगे। केंद्रीय खेल कूद मैदान में रात्रि सात बजे रावण,कुंभकरण और मेघनाथ पुतला दहन से पूर्व ठीक 4.30 बजे राम लीला रामायण का पाठ मोनो एक्टिंग रूपक मंचन द्वारा किया जाएगा।इसके बाद आतिशबाजी की आएगी।