Headlines
Loading...
वाराणसी में मरीज की मौत पर डॉक्टर समेत मेडिकल स्टॉफ की पिटाई, महिला स्टॉफ के फाड़े कपड़े,, देखे वीडियो?

वाराणसी में मरीज की मौत पर डॉक्टर समेत मेडिकल स्टॉफ की पिटाई, महिला स्टॉफ के फाड़े कपड़े,, देखे वीडियो?


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : वाराणसी के भिखारीपुर स्थित एपेक्स अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अपना आपा खो दिया। अस्पताल के सीसीयू वार्ड में घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद डॉक्टर, नर्स सहित पैरामेडिकल स्टाफ की जमकर पिटाई की।इसमें तीन डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ घायल हो गया है। अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन वह मूक दर्शन बनी रही और मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके विरोध में अस्पताल के सभी स्टाफ ने डीएम और पुलिस कमिश्नर आवास पर सुबह 9 बजे धरना दिया। फिर चितईपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

बड़ागांव के प्रतापपट्टी निवासी सौरभ चंद्र मिश्रा (24) किडनी में इंफेक्शन सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे। परिवार के लोगों ने उन्हें अस्पताल में सात अक्तूबर को भर्ती कराया था। इसके बाद 10 अक्तूबर को डिस्चार्ज हो गए। घर जाने के बाद फिर से दिक्कत बढ़ी तो उसी रात में वापस अस्पताल में भर्ती किया गया। पिछले 10 दिनों से उनका इलाज चल रहा था।

गुरुवार रात करीब 12 बजे कार्डिएक अरेस्ट हुआ। इस दौरान सीसीयू वार्ड के स्टाफ उन्हें सीपीआर दे रहे थे। इसी बीच मरीज का अटेंडेंट सीसीयू वार्ड में पहुंच गया। उसने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने मरीज के शरीर को दबाकर मार दिया। इसके बाद लोग हंगामा करने लगे। इसी बीच सीसीयू वार्ड में पांच से छह लोग घुस गए और काउंटर पर बैठे स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे।

वार्ड में ही अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। वार्ड में रखी कुर्सी, शीशा तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि काफी संख्या में शरारती तत्व इकट्ठा हो गए थे। अस्पताल की महिला स्टाफ को बाथरूम में बंद कर दिया गया। उनके साथ भी मारपीट की गई। सुरक्षाकर्मी ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पिस्टल लहराई गई। किसी तरह से स्टाफ ने भागकर जान बचाई है।

महिलाओं के फाड़े कपड़े

अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि रात में अचानक दर्जनों लोग अस्पताल में घुस गए। महिलाओं को बाथरूम में बंद कर दिया। वहां पर उनके कपड़े फाड़ दिए। इसके साथ ही उनको जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस थी पर नहीं हुई कार्रवाई


Published from Blogger Prime Android App

रात में घटना के बाद सुबह ही भारी संख्या में स्टाफ डीएम और पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंच गया था। एपेक्स चेयरमैन डॉ. एसके सिंह पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से मिलने पहुंचे थे। डॉ. सिंह ने कहा कि घटना के बाद पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन वे मूकदर्शक बनी रही। पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मामले में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।