Hariyana News
हरियाणा : दहन से पहले रावण की जमकर हुई धुनाई, राम-लक्ष्मण ने जमीन पर गिराकर बरसाए लात-घूंसे
एजेंसी डेस्क
हरियाणा,,रेवाड़ी: हरियाणा का सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला 130 फीट का रावण रेवाड़ी के बेपली कलां में जलाया गया।
इस बीच राम-लक्ष्मण ने रावण को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
भीड़ के बीच दशानन के दहन से पहले रावण पर लात-घूंसे बरसाए गए।
रामायण के कलाकारों ने रावण के साथ राम-लक्ष्मण के युद्ध का किया मंचन
रेवाड़ी शहर में जिला सचिवालय के पीछे हुड्डा मैदान में घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला कमेटी और माखनलाल धर्मशाला रामलीला कमेटी की तरफ से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बनाए गए थे।
इस दौरान आखिरी युद्ध में रावण को राम-लक्ष्मण ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
पुतलों के दहन से पहले रामायण के कलाकारों ने रावण के साथ राम-लक्ष्मण के युद्ध को दिखाने का काम बखूबी किया।
रावण बना कलाकार राम-लक्ष्मण से बचने के लिए पूरे मैदान में भागता हुआ नजर आया।
इस दौरान रावण जब जमीन पर गिर गया तो राम-लक्ष्मण ने उसके ऊपर जमकर लात-घूंसे बरसाए।