Headlines
Loading...
वाराणसी:: नये मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने संभाला पदभार, डीएम का भी अतिरिक्त प्रभार

वाराणसी:: नये मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने संभाला पदभार, डीएम का भी अतिरिक्त प्रभार



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज वाराणसी के मंडलायुक्त पदभार संभाल लिया। केंद्र में प्रतिनियुक्ति के बाद दीपक अग्रवाल ने कौशल राज शर्मा को पद भार ग्रहण कराया।फिलहाल कौशल राज शर्मा के पास मंडलायुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी का भी अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।

वाराणसी के मंडलायुक्त रहे दीपक अग्रवाल को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। बीते शनिवार को ही वो केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हो गए थे। सोमवार को उन्होंने जब कौशल राज शर्मा को मडंलायुक्त का पद भार ग्रहण कराया तो कमिश्नरी में मौजूद लोग भावुक हो गए।

विगत साढ़े चार वर्षों से दीपक अग्रवाल के साथ रहे अधिकारीगण और कर्मचारी इस मौके पर भावुक भी हो गए। आज ही दीपक अग्रवाल का जन्मदिन है। इस अवसर पर कमिश्नरी में केक भी काटा गया। सियासी गलियारों में चर्चाओं की अगर बात करें तो 2024 के लोकसभा चुनाव तक कौशल राज शर्मा वाराणसी में बने रहेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी कमिश्नर की केंद्र में तैनाती: जवाबदेह कार्यशैली की छोड़ी छाप, कार्यकाल का भी बनाया रिकॉर्ड

पीएम मोदी के भरोसेमंद हैं कौशल राज शर्मा

केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर गए वाराणसी के पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पीएम मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में शुमार रहे हैं। कौशल राज शर्मा के ही समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्यादातर बड़ी परियोजना मूर्त रूप ले सकी है।


विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, कोरोना काल में कौशल राज के कामों की खूब तारीफ हुई थी। इन्हीं कार्यों को देखते हुए कौशल राज शर्मा को 2020 में फेम इंडिया मैगजीन की ओर से देशभर के 50 सर्वश्रेष्ठ में आईएएस अफसरों की लिस्ट में शामिल किया गया था।

Published from Blogger Prime Android App
 

कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीबी और बेहद भरोसेमंद अफसर माना जाता है।

वाराणसी जिलाधिकारी के रूप में लोकसभा चुनाव में कामकाज और पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में उन्हें सम्मान भी मिला। 

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 57वें जिलाधिकारी के रूप में कौशल राज शर्मा ने नवंबर 2019 में को कार्यभार ग्रहण किया था।कौशल मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं। इनका जन्म पांच अगस्त 1978 को हुआ है। 

Published from Blogger Prime Android Appकौशल राज शर्मा ने 2006 में आईएएस की परीक्षा पास की और यूपी कैडर में शामिल हुए। इसके पहले इन्होंने टेक्सटाइल इंजीनियरिंग से एमटेक और फिर एमए पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई की है।