Uttar Pradesh
वाराणसी:: नये मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने संभाला पदभार, डीएम का भी अतिरिक्त प्रभार

एजेंसी डेस्क : वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज वाराणसी के मंडलायुक्त पदभार संभाल लिया। केंद्र में प्रतिनियुक्ति के बाद दीपक अग्रवाल ने कौशल राज शर्मा को पद भार ग्रहण कराया।फिलहाल कौशल राज शर्मा के पास मंडलायुक्त की जिम्मेदारी के साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी का भी अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
वाराणसी के मंडलायुक्त रहे दीपक अग्रवाल को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। बीते शनिवार को ही वो केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव हो गए थे। सोमवार को उन्होंने जब कौशल राज शर्मा को मडंलायुक्त का पद भार ग्रहण कराया तो कमिश्नरी में मौजूद लोग भावुक हो गए।
विगत साढ़े चार वर्षों से दीपक अग्रवाल के साथ रहे अधिकारीगण और कर्मचारी इस मौके पर भावुक भी हो गए। आज ही दीपक अग्रवाल का जन्मदिन है। इस अवसर पर कमिश्नरी में केक भी काटा गया। सियासी गलियारों में चर्चाओं की अगर बात करें तो 2024 के लोकसभा चुनाव तक कौशल राज शर्मा वाराणसी में बने रहेंगे।
वाराणसी कमिश्नर की केंद्र में तैनाती: जवाबदेह कार्यशैली की छोड़ी छाप, कार्यकाल का भी बनाया रिकॉर्ड
पीएम मोदी के भरोसेमंद हैं कौशल राज शर्मा
केंद्र की प्रतिनियुक्ति पर गए वाराणसी के पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा पीएम मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में शुमार रहे हैं। कौशल राज शर्मा के ही समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्यादातर बड़ी परियोजना मूर्त रूप ले सकी है।
विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, कोरोना काल में कौशल राज के कामों की खूब तारीफ हुई थी। इन्हीं कार्यों को देखते हुए कौशल राज शर्मा को 2020 में फेम इंडिया मैगजीन की ओर से देशभर के 50 सर्वश्रेष्ठ में आईएएस अफसरों की लिस्ट में शामिल किया गया था।
