National News
गुजरात: पीएम मोदी ने डीसा एयरफोर्स स्टेशन की रखी आधारशिला, बोले- ये देश की सुरक्षा का प्रभावी केंद्र बनेगा
एजेंसी डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. उन्होंने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो (DefExpo22) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने डीसा एयरफोर्स स्टेशन का शिलान्यास किया.पीएम मोदी ने 52 विंग एयरफोर्स स्टेशन का वर्चुअली फाउंडेशन स्टोन रखा. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से 130 किलोमीटर दूर है. यह फॉरवर्ड एयरफोर्स बेस देश की सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा. स्टेशन बनने के बाद यहां फाइटर जेट्स और अन्य मारक हथियार तैनात किए जाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि ये डिफेंस एक्स्पो भारत के प्रति वैश्विक विश्वास का प्रतीक भी है. उन्होंने कहा कि इतने सारे देशों की उपस्थिति के जरिए, विश्व का बहुत बड़ा सामर्थ्य गुजरात की इस धरती पर जुट रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है. ये क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का एक प्रभावी केंद्र बनेगा.
पीएम मोदी कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास,,,
पीएम मोदी गुजरात में दो दिन के दौरे पर करीब 15,670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास करेंगे. वे जूनागढ़, राजकोट और केवड़िया में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही इस दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
कहां कितनी योजनाओं का शिलान्यास,,,,,
- डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन. इसमें तमाम आधुनिक और खतरनाक हथियारों की झलक देखने को मिलेगी. 'पाथ टू प्राइड' थीम के तहत इसे आयोजित किया गया है.
- जूनागढ़ में करीब 3580 करोड़ रु की परियोजनाओं की आधारशिला. 13 जिलों में 270 किलोमीटर राजमार्ग के लिए मिसिंग लिंक का निर्माण और तटीय राजमार्गों में सुधार योजना
- जूनागढ़ में दो जलापूर्ति परियोजनाओं और कृषि उत्पादों के भंडारण के गोदाम परिसर के निर्माण की आधारशिला
- पोरबंदर में श्री कृष्ण रुक्मणी मंदिर की आधारशिला
- पोरबंदर फिशरी हार्बर में सीवेज और जलापूर्ति परियोजनाओं व रखरखाव ड्रेजिंग की आधारशिला
- गिर सोमनाथ में दो परियोजनाओं की आधारशिला. इसमें माधवाड़ में फिशिंग पोर्ट का विकास भी शामिल है.
- राजकोट में 5860 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है. यहां इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन होगा.
- लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत बने 1100 से अधिक आवासों का लोकार्पण
- जलापूर्ति परियोजना ब्राह्मणी-2 बांध से नर्मदा नहर पंपिंग स्टेशन तक मोरबी-बल्क पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन
- राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के राजकोट-गोंडल-जेतपुर खंड के मौजूदा फोर लेन को छह लेन बनाने की आधारशिला
- मोरबी, राजकोट, बोटाद, जामनगर और कच्छ में विभिन्न स्थानों पर लगभग 2950 करोड़ रुपये के जीआईडीसी औद्योगिक एस्टेट की आधारशिला
- केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ द्वीपक्षीय बैठक. केवड़िया के अलावा प्रधानमंत्री मोदी व्यारा, तापी में 1970 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे.