उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। सोमवार शाम को मुलायम का पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद सैफई पहुंचा।यहां सीएम योगी समेत कई बड़े राजनेताओं ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी। मंगलवार यानी आज उनका यहां के नुमाइश ग्राउंड में अंतिम संस्कार हो रहा है। उनके अंतिम संस्कार की कवजेर के लिए देखते रहें Live Update…02:40 बजेः- मुखाग्नि स्थल पर लाया गया पार्थिव शरीर
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर मुखाग्नि स्थल पर लाया गया है। कुछ ही देर में उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी।
01:35 बजेः- नेताजी के पार्थिव शरीर को ओढ़ाया तिरंगा, दी सलामी
सैफई के नुमाइश ग्राउंड में रखे नेताजी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से उन्हें आखिरी सलामी दी गई है।
01:13 बजेः- शिवपाल, रामगोपाल यादव समेत स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी श्रद्धांजलि
मंगलवार को सैफई के नुमाइश ग्राउंड में रखे मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम नमन करने वालों की कतार लगी हुई है। नेताजी के सबसे लाड़ले भाई शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी श्रद्धांजलि दी।
01:10 बजेः- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और चंद्रशेखर राव सैफई पहुंचे
सपा संस्थापक मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए तेलंगाना के सीएम कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सैफई पहुंचे हैं। दोनों ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि लालू परिवार मुलायम परिवार का रिश्तेदार भी है।
01:00 बजेः- दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने के लिए प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य सैफई पहुंचे हैं। दोनों ने मुलायम को अंतिम नमन किया।
12:50 बजेः- बेटे अखिलेश और बहू डिंपल ने निभाईं अंतिम रस्में
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की गईं। इस दौरान परिवार के काफी लोग साथ रहे।
12:15 बजेः- आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दी श्रद्धांजलि
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को अंतिम सम्मान दिया।
11ः30 बजेः- नुमाइश ग्राउंड लाया गया मुलायम का पार्थिव शरीर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में लाया गया।
11ः00 बजेः- कन्नौज से लाई गईं चंदन की लकड़ियां
अंतिम संस्कार के लिए यूपी के कन्नौज जिले से चंदन की लकड़ियां लाई गई हैं। इसके अलावा उन्हें कन्नौज के फूलों से श्रद्धांजलि दी गई। इत्र नगरी कन्नौज से लकड़ियां और फूल लाने के लिए सपा नेता पहुंचे थे
10ः30 बजेः- आवास से नुमाइश ग्राउंड तक यात्रा शुरू
उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में ले जाया जा रहा है। रास्ते में उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।