Headlines
Loading...
कैसे मोदी-योगी की जोड़ी ने बदल दीया काशी के पुराने स्वरूप को और अब बनारस के नए स्वरूप को देखें

कैसे मोदी-योगी की जोड़ी ने बदल दीया काशी के पुराने स्वरूप को और अब बनारस के नए स्वरूप को देखें





एजेंसी डेस्क : पीएम मोदी के वाराणसी संसदीय क्षेत्र को सजाने संवारने में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत लगा दी है।

अपने साढ़े पांच साल के कार्यकाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौ बार बनारस का दौरा किया और दुनिया के सबसे पुराने शहर बनारस के विकास को एक सुपरफास्ट रफ्तार दी।

पहले जहां भारत के सबसे पवित्र मंदिर के चारों ओर साफ सफाई तक नहीं होती थी और मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए दोनों तरफ की दुकानों से भरी गंदी गलियों से गुजरना पड़ता था वहां अब बिल्कुल हालात उलट हैं। 

जहां पहले बिजली के तार लटकते थे वहां अब ये देखने को ही नहीं मिलेंगे। 

शहर में फ्लाइओवर, आरओबी, फोरलेन सड़कों का जाल बिछ गया है जिससे शहर के विकास की गति रफ्तार पकड़ रही है।

कई योजनाओं ने लिया मूर्त रूप

मोदी योगी की जोड़ी ने पूरे बनारस की तस्वीर बदल दी है। पिछले आठ सालों में बनारस में साथ हजार करोड़ रुपए की अलग अलग परियोजनाएं मूर्त रूप ले चुकी है। इस दौरान सड़क का जाल बना तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में कैंसर हॉस्पिटल के रूप में एक बड़ी सौगात दी। इसके अलावा शिवभक्तों को सबसे बड़ी सौगात देते हुए काशी विश्वनाथ धाम का तोहफा दिया है। ईज ऑफ लिविंग सर्वे में वाराणसी की रैंकिंग पहले से कई अधिक बेहतर हुई है।