छठ पूजा डायवर्जन
चंदौली,,पड़ाव चौराहे से रहेगा रूट डायवर्जन,, छठ पूजा पर बदला गया वाहनों का रुट
एजेंसी डेस्क : सुर्योपासना के पर्व छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नगर क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। भारी वाहनों व छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग आरक्षित किए गए हैं।रूट डायवर्जन रविवार की दोपहर 12 बजे से पहले दिन की छठ पूजा की समाप्ति तक तथा सोमवार की भोर तीन बजे से छठ पूजा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। रूट डायवर्जन इस प्रकार रहेगा:
1.आलमपुर तिराहा डाईवर्जन- चंदौली से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिन्हें वाराणसी जाना है, उन्हें आलमपुर अंडरपास से एनएच-2 से कटरिया से रामनगर होते हुए वाराणसी भेजा जायेगा।
2. अलीनगर-सकलडीहा तिराहा डाईवर्जन- सकलडीहा से आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिन्हें क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से होते हुए वाराणसी जाना है उन्हें अलीनगर-सकलडीहा तिराहे से डाइवर्ट करते हुए आलमपुर अंडरपास से एनएच-2 से कटरिया से रामनगर होते हुए वाराणसी भेजा जायेगा।
3.चकिया तिराहा डाइवर्जन- चंदौली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जिन्हें वाराणसी जाना है उन्हें डाइवर्ट करके गोधना चौराहा होते हुए एनएच-2 से रामनगर सामनेघाट होते हुए वाराणसी भेजा जायेगा।
4. गोधना तिराहा बैरियर- गोधना तिराहे से चकिया तिराहे की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
5. भूपौली स्टैंड बैरियर- चहनिया-भूपौली से आने वाले समस्त वाहनों का कस्बे में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
6.दुल्हन पैलेस के सामने बैरियर- क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें वाराणसी की तरफ जाना है उनको दामोदरदास पोखरे की तरफ जाने से पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा।
7.आईपी माल के सामने बैरियर- वाराणसी से आने वाले वाहन जिन्हें क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उनका प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
8.पड़ाव चौराहा डाइवर्जन- पड़ाव चौराहे से समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें चंदौली या उसके आगे की यात्रा करनी है, उन्हें रामनगर कटरिया होते हुए चंदौली या उसके आगे जाने हेतु डाइवर्ट किया जायेगा। ऑटो/ ई-रिक्शा जिनपर ट्रेन पकड़ने वाले यात्री जिन्हें पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से ट्रेन पकड़ना है उन्हें सिर्फ आईपी माल तक जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि समय से पहले निकलें।
9.दामोदर दास पोखरा डाइवर्जन- समस्त प्रकार के वाहनों को पूर्ण रूप से दामोदर पोखरे की तरफ जाने प्रतिबंधित किया जायेगा।
10. लंका मैदान डाइवर्जन-वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहन को लंका मैदान पर ही पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा और हल्के वाहन जिन्हें वाराणसी जाना है रामनगर सामनेघाट होते हुए वाराणसी की तरफ जायेंगे तथा पड़ाव और क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्यायनगर जाने वाले वाहनों को आईपी माल तक जाने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
11.चंधासी मंडी- चंधासी मंडी से रविवार को दोपहर 12 बजे से अगले आदेश तक किसी भी ट्रकों का संचालन नही होगा और ना ही कोई ट्रक सड़क पर खड़ी होंगी। साथ ही सोमवार को अलसुबह तीन बजे से छठ पूजा समाप्ति तक ट्रकों का संचालन नही होगा। जबकि मरीज लेकर जाने वाले वाहनों को डाइवर्जन से मुक्त रखा जायेगा।
नो वेहिकल जोन,,,
1. दामोदरदास पोखरे से 100 मीटर पूरब और 100 मीटर पश्चिम नो वेहिकल जोन रहेगा। इसी तरह चकिया तिराहे से रोडवेज स्टैंड तक भी नो वेहिकल जोन रहेगा। नो वेहिकल जोन में किसी भी प्रकार के वाहनों का न तो आवागमन होगा, न ही वाहन पार्क होंगे। इस जोन में आवागमन पैदल ही होगा।