UP news
मऊ में बिना ड्राइवर ही दौड़ी रोडवेज बस मिठाई की दुकान में घुसी, बड़ा हादसा टला
एजेंसी डेस्क : यूपी रोडवेज की बसों को दौड़ाने के लिए कई बार धक्का मारना पड़ता है। लेकिन मऊ में एक बस बिना ड्राइवर खुद ही स्टार्ट हुई और तेज रफ्तार से दौड़ पड़ी। बस के इस तरह अचानक बिना ड्राइवर दौड़ने से हड़कंप मच गया।इससे पहले कि कोई समझ पाता बस मिठाई की दुकान में घुस गई। इस दौरान वहां खड़े कई लोग बाल-बाल बच गए। बस की टक्कर से दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
रोडवेज परिसर में शुक्रवार की सुबह मऊ डिपो की बस को ड्राइवर खड़ा कर चाय पीने चला गया था। इसी दौरान ढलान होने के कारण बस अचानक चल पड़ी और स्टार्ट भी हो गई। बस को इस तरह बिना ड्राइवर ही चलता देख खलबली मच गई।
जब तक ड्राइवर या अन्य लोग कुछ कर पाते बस तेज रफ्तार में सहादतपुरा स्थित रोडवेज के सामने स्थित श्री गणेश मिष्ठान की दुकान में जा घुसी। इससे वहां मौजूद लोग किसी तरह बाल-बाल बचे। बस की टक्कर से दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की ख़बर लगते ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत रोडवेज कर्मियों को सूचना दी। घटना की सूचना पाते ही भागे-भागे पहुंचे रोडवेजकर्मियों ने किसी तरह से बस को वहां से निकालकर रोडवेज परिसर में ले जाकर खड़ा किया।
हादसे की चश्मदीद दुकान मालकिन पानमती सोनकर ने बताया कि वह अपने प्रतिष्ठान में मिठाई बेच रही थी और कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। तभी अचानक मऊ डिपो रोडवेज की बस उनकी दुकान में आ घुसी। इससे दुकान में रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।