Uttar Pradesh
पंडालों में विराजीं मां दुर्गा तो ढाक के डंके से गूंजा वाराणसी शहर, शाम ढलते ही रोशनी से जगमगाईं सड़कें-गलियां

एजेंसी डेस्क
वाराणसी। शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि में शनिवार को शहर के सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा सपरिवार विराजमान हो गईं। खास तौर से बंगीय पूजा पंडालों में मूर्तियों के पहुंचने के साथ ही पुरोहितों ने घट स्थापन और बोधन, आमंत्रण व अधिवास आदि अनुष्ठान कराए।गली-मोहल्लों में दिन भर ढाक के डंके की गूंज सुनाई देती रही। शाम ढलते ही शहर में साज-सज्जा के रूप में त्योहार के इंद्रधनुषी रंग बिखर गए।
