Headlines
Loading...
चंदौली के बाबा कीनाराम आश्रम के सुरम्‍य वातावरण में लीजिए आध्‍यात्मिक प्रेरणा, डीएम ने देखा विकास कार्य

चंदौली के बाबा कीनाराम आश्रम के सुरम्‍य वातावरण में लीजिए आध्‍यात्मिक प्रेरणा, डीएम ने देखा विकास कार्य


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : चंदौली,,बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में शनिवार की देर शाम को पहुंचीं जिलाधिकारी ईशा दुहन ने समेकित पर्यटन विकास के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

कार्यदायी संस्था के मैनेजर नितिन द्विवेदी व जेई सौरभ मौर्या से रिपोर्ट तलब करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 

मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह व पंकज पांडेय ने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

लगभग एक वर्ष पूर्व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ के समग्र विकास के लिए 30 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करके समेकित पर्यटन विकास कराने की घोषणा की गई थी। घोषित धनराशि के सापेक्ष 17 करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत हुआ। इस धनराशि से 50 हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी, पार्किंग स्थल, 500 लोगों की क्षमता वाला आडिटोरियम, 2500 लोगों के बैठने के लिए पंडाल, सांस्कृतिक मंच, शौचालय, मठ किनारे स्थित बाण गंगा तट पर 120 मीटर पक्के घाट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। 

कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करने व कार्यों की गुणवत्ता परखने देर शाम को जिलाधिकारी ईशा दुहन मठ पहुंची।

जिलाधिकारी ने बताया कि बाबा कीनाराम स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पानी टंकी व पार्किंग स्थल का कार्य अस्सी प्रतिशत तक पूरा हो गया है। इस माह के अंदर इनसे संबंधित बचे कार्य पूरे हो जाएंगे। अन्य कार्य भी प्रगति पर है। इन्हें पूरा करने का समय मार्च 2024 है, किंतु दिसंबर 2023 तक ही इसे पूरा करने का लक्ष्य हमने निर्धारित किया है।महिला सशक्तिकरण के लिए सौ दिन का अभियान चलाकर न्यूट्रशन और वैक्सीनेशन से आच्छादित करने की योजना लाने की बात कही। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एसडीएम मनोज पाठक आदि उपस्थित रहे।