Uttar Pradesh
बीएचयू में फीस वृद्धि का विरोध, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

एजेंसी डेस्क : वाराणसी,,काशी हिन्दू विश्वविद्वयालय (बीएचयू) में फीस वृद्धि के खिलाफ बुधवार को एनएसयूआई बीएचयू इकाई से जुड़े कार्यकर्ता मुखर रहे। परिसर में कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का प्रतीक पुतला फूंक सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी जमकर नोकझोंक और झड़प हुई।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आरोप रहा कि पिछले दिनों बीएचयू प्रशासन ने फीस वृद्धि की थी। बीएचयू प्रशासन प्रतिभावान छात्रों के साथ अन्याय कर रहा है। फीस में वृद्धि के कारण ग्रामीण और आदिवासी परिवेश से आने वाले वंचित तबके के छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
कार्यकर्ता राजीव नयन ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति शिक्षा विरोधी है और बीएचयू प्रशासन इसी नीति का अनुसरण करते हुए छात्रों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने में लगी हुई है। कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांग न माने जाने पर आन्दोलन करेंगे।