Headlines
Loading...
बिहार,पटना : नीतीश कुमार के सामने औंधे मुंह गिरा रावण, देखते रह गए सीएम

बिहार,पटना : नीतीश कुमार के सामने औंधे मुंह गिरा रावण, देखते रह गए सीएम




एजेंसी डेस्क
पटना . रावण दहन से पहले बिहार की राजधानी पटना गाँधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम होना था, लेकिन बारिश के चलते वध से पहले ही रावण ज़मीन पर गिर पड़ा.

दरअसल, बीते दिन राजधानी पटना में तेज बारिश हुई थी, जिसके चलते यहां की मिट्टी गीली हो गई थी, इसके चलते ज़मीन से रावण की पकड़ कमज़ोर हुई और तेज़ हवा के चलते रावण का पुतला ज़मीन पर औंधे मुँह गिर पड़ा. बता दें, इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. उनके सामने ही ये रावण ज़मीन पर गिर पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर और गुजरात के ज्यादातर हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से जा चुका है. इसी कड़ी में, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के बचे हुए हिस्सों से भी मॉनसून की विदाई हो गई है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी मानसून का प्रस्थान हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.