Headlines
Loading...
यूपी चंदौली : कड़ी सुरक्षा के बीच पीईटी परीक्षा आज, तैयारियां पूरी

यूपी चंदौली : कड़ी सुरक्षा के बीच पीईटी परीक्षा आज, तैयारियां पूरी





एजेंसी डेस्क : यूपी,, चंदौली में पीईटी परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार से शुरू होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शुक्रवार को जनपद में बने परीक्षा केंद्रों पर रोल नंबर के अनुसार डेस्क स्लिप चस्पा कराया गया।वहीं उपजिलाधिकारी और सीओ के अलावा थानाध्यक्षों ने परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे, वाइस रिकार्डर व अन्य सुविधाओं की जांच करने के साथ ही सुरक्षा प्रबंध देखा गया। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जिले में प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 15 व 16 अक्तूबर को होगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 12 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक होगी। इस दौरान कुल 21120 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कक्ष में प्रवेश कराया जाएगा। परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए एक गेट की ही व्यवस्था रहेगी। प्रवेश के समय की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। वहीं सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकार्डर के जरिए परीक्षा के दौरान निगरानी रखी जाएगी। वहीं सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रखेंगे। साथ ही पर्यवेक्षक भी नियुक्त रहेंगे। वहीं पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगी। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा। केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा और फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। सेंटरों पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा।

पहचान पत्र लाना अनिवार्य

चंदौली। पीईटी परीक्षा देने के लिए प्रत्येक परीक्षार्थी को अपना फोटो युक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति व एक छाया रहेगी। इसके अलावा पासपोर्ट साईज की दो फोटो जरूरी है। फोटो के पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा होना चाहिए। तभी परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिल पाएगा।

पीईटी परीक्षा के मद्देनजर रहेगा रूट डायवर्जन

पीईटी परीक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि पीईटी परीक्षा देने के लिए आ रहे परीक्षार्थियों को जाम आदि का सामना न करना पड़े। परीक्षार्थियो के वाहनों को डायर्वजन वाले इलाके में प्रवेश की अनुमति रहेगी।

यातायात प्रभारी श्यामजी यादव ने बताया कि 15 व 16 अक्तूबर को पीडीडीयू नगर में मालवाहक बस, जीप, मैजिक, आटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 

चंदौली की तरफ से वाराणसी जाने वाले सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। वाहनों को गोधना चौराहा होते हुए नेशनल हाइवे से रामनगर सामने घाट के रास्ते किया गया है। 

वहीं एनएच-2 से रामनगर सामने घाट होते हुए वाराणसी भेजा जाएगा। इसके अलावा चकिया तिराहा मानसरोवर के पास चकिया तिराहे से डाइवर्जन होने पर कुछ आटो व ई-रिक्शा लोको कालोनी और मानसरोवर तालाब से होते हुए जीटीआर ब्रिज से कस्बे में प्रवेश करते हैं। उन्हें चकिया तिराहा मानसरोवर से वापस चकिया तिराहे की तरफ डाइवर्ट किया जायेगा। दामोदर दास पोखरा डाइवर्जन समस्त प्रकार के मालवाहक को पूर्ण रूप से कस्बे में प्रवेश से प्रतिबंधित किया जाएगा। 

आटो व ई-रिक्शा जिनपर ट्रेन पकड़ने वाले अथवा परीक्षार्थी होंगे। उन्हें ही कस्बे में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पड़ाव चौराहे से समस्त वाहनों को रामनगर कटरिया होते हुए चंदौली या उसके आगे जाने के लिए डाइवर्ट किया जायेगा। 

वाराणसी की तरफ से आने वाले ट्रकों को वाराणसी कमिश्नरेट यातयात पुलिस से लंका मैदान में ही रोकने के लिए पत्राचार होगा। वहीं चंधासी मंडी में बेतरतीब खड़े ट्रकों को सड़क से किनारे खड़े करने और परीक्षा खत्म होने तक आने जाने से रोकने के लिए चौकी प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा। मरीज लेकर जाने वाले वाहनों को डाइवर्जन से मुक्त रखा जायेगा।

एसडीएम और सीओ ने केंद्रों का किया निरीक्षण

सकलडीहा। शासन की ओर से शनिवार और रविवार को प्रारंभिक अहर्ता (पेट) की परीक्षा होनी है। इसके मद्देनजर शुक्रवार को एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किये जाने का निर्देश दिया। सकलडीहा में बने तीन सेंटरों पर कुल 5 हजार 280 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे। एसडीएम मनोज पाठक और सीओ राजेश कुमार राय ने तीनों सेंटरों पर पहुंचकर सीसी कैमरा, ब्रेंच, टेबल सहित साफ सफाई व पानी शौचालय आदि के बारे में जानकारी लिया।