National News
केंद्र सरकार ने दी राज्यों को दी हिदायत, कहा- बंद करें प्रसारण गतिविधियां, प्रसार भारती का करें इस्तेमाल
एजेंसी डेस्क : नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को हिदायत दी है कि वे अपने स्तर पर चलाई जा रही प्रसारण गतिविधियां तुरंत बंद करें।सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपनी सामग्री प्रसारित करने वालों को प्रसार भारती का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रसारकों को अगले साल 31 दिसंबर तक प्रसारण सामग्री वितरित करने वाली संस्थाओं से खुद को अलग करने के लिए भी कहा गया है।
सभी राज्य बंद करें प्रसारण गतिविधियां, केंद्र के निर्देश- प्रसार भारती का करें इस्तेमाल,,
सार्वजनिक प्रसारणकर्ता के माध्यम से ही होगी सामग्री प्रसारित,,
शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है केंद्र सरकार का कोई भी मंत्रालय या विभाग, राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की सरकार और उनसे जुड़ी संस्थाएं भविष्य में प्रसारण गतिविधियों के प्रसारण और वितरण में प्रवेश नहीं करेंगी। अगर केंद्रीय मंत्रालय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सरकार और उनसे संबंधित संस्थाएं पहले से ही अपनी सामग्री प्रसारित कर रही हैं तो यह सिर्फ सार्वजनिक प्रसारणकर्ता के माध्यम से ही की जाएंगी।
संविधान के अनुच्छेद 246 का दिया हवाला,,
मालूम हो कि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सरकार अपना शैक्षिक चैनल चला रही हैं। इससे इन पर असर पड़ेगा। केंद्र सरकार ने एडवाइजारी जारी करते हुए कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 246 के अनुसार केवल केंद्र सरकार ही ऐसे विषयों पर कानून बना सकती है। इसके अलावा 2012 में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने भी कहा था कि केंद्र और राज्य सरकारों को निजी क्षेत्र के साथ संयुक्त उद्यम को प्रसारण के व्यवसाय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- MSP में बढ़ोतरी पर्याप्त नहीं, किसानों को नहीं मिल रहा लागत मूल्य