Headlines
Loading...
हिजाब विवाद पर फिर भड़के ओवैसी, कहा - "क्या मुसलमान औरतें बिकनी पहनें?"एक दिन यही हिजाब पहने वाली लड़की ही भारत की पीएम बनेगी ?

हिजाब विवाद पर फिर भड़के ओवैसी, कहा - "क्या मुसलमान औरतें बिकनी पहनें?"एक दिन यही हिजाब पहने वाली लड़की ही भारत की पीएम बनेगी ?



Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मेरी दिली ख्वाहिश है कि एक हिजाब पहनने वाली लड़की इस मुल्क की पीएम बनेगी, ये ख्वाब पूरा होगा।

कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर चल रहा विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और अब इस केस का फैसला बड़ी बेंच करेगी. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब का विरोध करने वालों पर तीखी टिप्पणी की है. ओवैसी ने कहा, 'मैं जब कहता हूं कि मेरा ख्वाब है कि एक दिन इस एक हिजाब पहनने वाली लड़की इस देश की पीएम बनेगी, तो ये सुनकर लोगों के पेट में दर्द होने लगता है. मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आखिर मुझे ऐसा क्यों नहीं कहना चाहिए? यह मेरा सपना है तो इसमें गलत क्या है. आप भी देख लेना एक हिजाब पहनने वाली लड़की इस देश की पीएम जरूर बनेगी.'

Published from Blogger Prime Android App

ओवैसी ने कहा कि जिनके पेट में ये सुनकर दर्द होता है वे कहते हैं कि किसी को हिजाब नहीं पहनना चाहिए. तो मैं पूछता हूं कि फिर क्या पहनना चाहिए? बिकिनी? आप शौक से पहन सकते हैं आपको ये पहनने का अधिकार है. लेकिन आप यह क्यों चाहते हैं कि मेरी बेटियां हिजाब न पहनें और मैं दाढ़ी कटवा दूं.'

हम बेटियों पर हिजाब पहनने का दबाव नहीं डालते

उन्होंने कहा कि यदि कोई मुस्लिम युवती हिजाब पहनती है तो इसका यह मतलब नहीं है कि उसकी बौद्धिकता में कोई कमी है. हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि लड़कियों पर हिजाब पहनने का हम दबाव डाल रहे हैं. आखिर आज के दौर में कौन किससे डरता है।

हिजाब की तुलना उन्होंने एक बार फिर से हिंदू, सिख और ईसाइयों के प्रतीकों से कर दी और उन्होंने कहा कि जब हिंदू, सिख और ईसाई छात्रों को उनके पहनावे और प्रतीकों के साथ स्कूल-कॉलेजों में शिक्षण संस्थानों में घुसने दिया जाता है तो फिर मुस्लिम लड़कियों को क्यों रोका जा रहा है. ऐसा होगा तो लोग मुस्लिमों के बारे में क्या सोचेंगे. उन्हें तो यही संदेश जाएगा कि मुस्लिम हमसे नीचे होते हैं.

बीजेपी नेता सीटी रवि ने दिया जवाब-ये भारत में नहीं चलेगा

ओवैसी के इस पर बीजेपी नेता सीटी रवि ने कहा कि ओवैसी अतिवाद का समर्थन करते हैं, जो भारत में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा, 'मैं ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप तालिबान का समर्थन करते हैं, जो कुरान के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा देता है? क्या आप लादेन का समर्थन करते हैं, जिसने अल्लाह के नाम पर आतंकवाद बढ़ाया. बहुत से लोग यहां अल्लाह के नाम पर ही आतंकवाद बढ़ा रहे हैं, जो यहां नहीं चलेगा.'