Headlines
Loading...
वाराणसी : मनचलों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश

वाराणसी : मनचलों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त ने दिए निर्देश



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क,,,वाराणसी : मनचलों के खिलाफ कार्रवाई में ढिलाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, जांच के दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड में शामिल पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरा जरूर लगाएं। महिलाओं, छात्राओं के संग होने वाली घटनाओं में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।यह निर्देश गुरुवार को एंटी रोमियो स्क्वाड की समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने दिया। 

कैंप कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस आयुक्त ने निर्देशित किया कि थानों की एंटी रोमियो टीम की ओर से प्रतिदिन की कार्रवाई रजिस्टर में विस्तृत रूप से दर्ज की जाए। इसमें चेकिंग स्थल, शोहदे का नाम, उसका मोबाइल नंबर, उसकी फोटो, उसके परिजनों का नाम, पिता का व्यवसाय, किस वाहन का प्रयोग करता है, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि के बारे में पूरी जानकारी रहे।

सहायक पुलिस आयुक्त रोजाना इस रजिस्टर की जांच करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कमिश्नरेट के प्रत्येक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों से संपर्क कर एक शिकायत पेटिका रखने का अनुरोध किया जाए। इस शिकायत पेटिका की प्रतिदिन जांच की जाएगी। इस पेटिका से प्राप्त शिकायतों में अंकित नाम को गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाए।

साथ ही स्कूल के बाहर सीसीटीवी कैमरे और इस आशय का बोर्ड की आप कैमरे की नजर में है, लगवाया जाए, जिससे आवश्यकता पड़ने पर शोहदों की त्वरित पहचान करने में आसानी हो। बैठक में चेतगंज एसीपी व महिला अपराध शिवा सिंह, जिला प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वाड आदि मौजूद रहे।

महिलाओं, बालिकाओं से खास अपीलएंटी रोमियो टीम प्रतिदिन सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बाजार, मॉल, पार्क, स्कूल कॉलेज, कोचिंग संस्थान, बस, टैक्सी स्टैंड व महिलाओं के आवागमन से संबंधित महत्वपूर्ण हॉट स्पॉट पर जांच करें। महिलाओं, बालिकाओं से यूपी पुलिस की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबरों पर बेझिझक फोन करने की अपील की।