Headlines
Loading...
दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी, पुलिस से की जांच कर एफ आई आर दर्ज करने की मांग

दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी, पुलिस से की जांच कर एफ आई आर दर्ज करने की मांग


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बुधवार (12 अक्टूबर, 2022) को कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली है, क्योंकि उन्होंने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को फिल्म निर्माता साजिद खान को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बिग बॉस से बाहर करने के लिए पत्र लिखा था।

मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कहा, जिन्होंने कथित तौर पर उनको बलात्कार की धमकी दी।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तब से मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। 

ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!

Published from Blogger Prime Android App

इससे पहले सोमवार को डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा था कि साजिद खान के खिलाफ की कई शिकायतें उनकी 'घृणित मानसिकता' को दर्शाती हैं। 

मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि #MeToo आंदोलन के दौरान दस महिलाओं ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। ये सभी शिकायतें साजिद की घृणित मानसिकता को दर्शाती हैं। 

अब, इस आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है, जो गलत है। मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। 


मालीवाल ने कहा मैं चाहती हूं साजिद खान को बिग बॉस शो से तुरंत हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साजिद खान के खिलाफ पहले ही 10 महिलाएं आरोप लगा चुकी हैं कि कैसे उसने उन सबका यौन शोषण किया था। 

1 अक्टूबर से शुरू हुए बिग बॉस 16 के नए सीजन में फिल्म निर्माता साजिद खान के शामिल होने से लोगों में काफी गुस्सा है।

इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक पत्रकार और दो अभिनेत्रियों से ईमेल पर शिकायतें प्राप्त करने के बाद साजिद को 2019 में फिल्मों के निर्देशन से हटा दिया था। 

इसके अलावा, जब ये शिकायतें सामने आयीं तो उन्हें फिल्म 'हाउसफुल 4' से निर्देशक के रूप में भी हटा दिया गया था।

साल 2018 में #MeToo विवाद में फंसे थे साजिद खान

बता दें, साजिद 2018 में #MeToo विवाद में फंस गए थे, जब 10 महिलाओं ने जिन्होंने खान के साथ उनके विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम किया था। उन्होंने फिल्म निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसमें सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी जैसी अभिनेत्रियों ने कथित तौर पर उन पर आरोप लगाए थे। 

साजिद को बिग बॉस के घर में लाने पर कलर्स टीवी के फैसले की गायिका सोना महापात्रा सहित कई लोगों ने आलोचना की है।