UP news
यूपी : केजीएमयू में लगी एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन, सीएम योगी ने किया लोकार्पण
एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी थोड़ी देर पहले (गुरुवार) को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में आयोजित कार्यक्रम में थोरेसिक सर्जरी विभाग और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के साथ ही ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन का लोकार्पण किया.इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उपस्थित रहे.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में आयोजित कार्यक्रम में थोरेसिक सर्जरी विभाग और वैस्कुलर सर्जरी विभाग के साथ ही ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में एशिया की पहली पैथोजन रिडक्शन मशीन का लोकार्पण किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और एशिया की यह पहली मशीन है जो ऑर्गन ट्रांसप्लांट की दिशा में काफी बेहतर साबित होगी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं केजीएमयू परिवार को इस उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. मेरे लिए यह अत्यंत प्रसन्नता का पल है कि देश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय ने प्रगति के नए आयाम जोड़े हैं. हम सब इसे देख रहे हैं. हम सब अपने व्यक्तिगत जीवन में या सार्वजनिक जीवन में यह देखते हैं. हम जिस सेवा के साथ जुड़े हुए हैं अगर उस क्षेत्र में कुछ नया नहीं कर सकते तो हमारी स्थिति द्वितीय स्तर की होती है, लेकिन अगर हम उस विभाग को समय के अनुरूप परिवर्तित करके देश काल और परिस्थिति के अनुसार आगे बढ़ाने में मदद करते हैं तो हम उसकी उन्नति के वाहक होते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज केजीएमयू में यह तीन महत्वपूर्ण उपलब्धियां हैं. वैस्कुलर सर्जरी विभाग में, फॉरेंसिक सर्जरी विभाग में और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में, तीन चीजें क्रमिक रूप से आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. यह अत्यंत महत्वपूर्ण है. मुझे याद है जब यहां पर एक मेडिकल छात्रा के कोरोना के दौरान लंग्स प्रभावित हुए थे. उसे हैदराबाद भेजा गया था. हालांकि वह छात्रा बच नहीं पाई अफसोस है.
अब लखनऊ में ही इस तरह की सुविधा मिलेगी. केजीएमयू ने एक आधारशिला प्रारंभ की है मैं इसके लिए फॉरेंसिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार को वैस्कुलर सर्जरी विभाग के डॉक्टर अमरीश कुमार और उनकी टीम को और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर तूलिका चंद्रा और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई देता हूं.
प्रोफेसर डॉक्टर तूलिका चंद्रा की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका काम बहुत बेहतर है. कंपनियों को प्लाज्मा उपलब्ध करने पर हमें यह मशीन कंपनियों की तरफ से मिली है. लगभग 50 लाख की कीमत की यह मशीन है. केजीएमयू ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके लिए प्रोफेसर तूलिका चंद्रा और उनकी टीम को बधाई. सीएम ने केजीएमयू, एसजीपीजीआई और आरएमएल को सुपर स्पेशलिटी की तरफ बढ़ने पर जोर दिया.
इस मौके पर सीएम ने विभिन्न जिलों के अस्पतालों से मरीजों को लखनऊ रेफर करने पर चिंता जताई. कहा कि केजीएमयू पर वर्क लोड काफी ज्यादा है. ऐसे में हर संभव इलाज वहीं पर किया जाए.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में पूरी दुनिया में नाम किया है. कोरोना महामारी का काल आया तो भारत का सर्वाधिक बड़ा ब्लड बैंक हमारे पास ही था. दिवाली वाले दिन यहां के सभी चिकित्सक लोगों की जान बचाने में लगे रहे. इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मायाकेश्वर शरण सिंह ने भी केजीएमयू को बधाई दी.
केजीएमयू के कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने कहा कि आज चिकित्सा विश्वविद्यालय के बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. केजीएमयू में अब तक 18 लिवर ट्रांसप्लांट हो चुके हैं. दीपावली से ठीक पहले अभी एक लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है. विश्व स्तर पर केजीएमयू के 10 डॉक्टरों को बेस्ट मेडिकल साइंटिस्ट चुना गया है. यह केजीएमयू के लिए गौरव की बात है. पैथोजन रिडक्शन मशीन रक्त के छोटे-छोटे कीटाणुओं को खत्म कर देती है तो इससे रक्त पूरी तरह साफ रहता है.