Uttar Pradesh News
कानपुर: बिजली के पोल पर जूते के फीते से फंदा लगाकर लटका मिला युवक का शव, घंटो बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त
एजेंसी डेस्क : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कानपुर कैंट में कानपुर कैंट में मुरे कंपनी पुल के नीचे युवक का शव खंभे से जूते के फीते के फंदे से लटका मिला।इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार सुबह जब आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो युवक के शव को इस हाल में देखकर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र करवाए। युवक की कद-काठी और बालों की कटिंग देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह कोई सैन्य कर्मी हो।
बिजली के खंबे के सहारे लटकता मिला युवक का शव
इसके बाद मामले की जानकारी सेना को भी दी गई। पुलिस ने बताया कि इस तरह से फांसी लगाना बेहद मुश्कल है। लेकिन हत्या कर शव को इस तरह से खंभे से टांगना भी आसान नहीं है।
फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि मुरे कंपनी पुल कैंट के नीचे दोनों तरफ मार्केट है। मार्केट में अंग्रजी शराब के ठेके के सामने बिजली के खंभे के सहारे युवक का शव लटकता हुआ मिला। हैरान करने वाली बात ये है कि युवक का शव जूते के फीते के फंदे के सहारे लटक रहा था।
पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच
बताया जा रहा है कि युवक ने दोनों पैर घुटने के सहारे जमीन पर छू रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घंटों की जांच-पड़ताल के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
कैंट थाना प्रभारी अर्चना सिंह नेमीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान युवक के शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं युवक केवल जींस पहने हुआ था। शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था। पुलिस को जांच के दौरान मार्केट में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है।
पुलिस अब अन्य जगह के सीसीटीवी की जांचकर मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। वहीं युवक की तस्वीर कैंट के सैन्य अफसरों को भी दी गई है।