Headlines
Loading...
माता अन्नपूर्णा को लगा छप्पन भोग: अन्नकूट प्रसाद पाने को लगी हजारों भक्तों की कतार, देश विदेश से भक्त हुए शरीक

माता अन्नपूर्णा को लगा छप्पन भोग: अन्नकूट प्रसाद पाने को लगी हजारों भक्तों की कतार, देश विदेश से भक्त हुए शरीक





एजेंसी डेस्क : वाराणसी के मां अन्नपूर्णा मंदिर में चार दिवसीय स्वर्णमयी दर्शन के चौथे व आखिरी दिन अन्नकूट की झांकी और प्रसाद पाने वालों की कतार लगी रही।

स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का साल में चार दिन दर्शन मिलते हैं।बता दें कि चौथे दिन अन्नकूट का महापर्व होता है, देर रात्रि से ही लड्डू से माता का दरबार सजाया गया। अनेकों प्रकार की मिठाइयों से सजाया गया। माता अन्नपूर्णा के देवालय क़ो लड्डूओं से भव्य रूप से सजाया गया। 


भोग प्रसाद से पूर्व मंदिर के पुजारी के द्वारा 56 भोग की आरती सम्पन्न हुई उसके बाद दिन में एक बजे से महा प्रसाद भक्त गणों ने ग्रहण करना शुरू किया। 

हजारों की संख्या में भक्त शाम तक महा प्रसाद क़ो पाते रहे। लगातार भंडारा चलता रहा। वाराणसी के पुलिस कमिश्नरए,सतिशगणेश, मंडलायुक्त व डीएम कौशल राज शर्मा, मंत्री दयाशंकर दयालु मिश्रा, विधायक समेत प्रशासनिक लोग, और महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रमोद केसरवानी व शुभम गुप्ता,और स्थानीयजन प्रसाद पाने पहुंचे।