Uttar Pradesh
यूपी मुजफ्फरनगर ,,गढ़ी हसनपुर दुर्गा मन्दिर में लगा भक्तों का तांता,लाखों श्रृद्धालुओं ने किए मां के दर्शन

एजेंसी डेस्क
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में गढ़ी हसनपुर के प्राचीन नवदुर्गा मन्दिर में शनिवार को मेले का आयोजन किया गया।
शनिवार की सुबह हवन यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें वैदिक पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बाद मन्दिर के कपाट को दर्शन के लिये खोला गया।
सुबह से ही मन्दिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। भारी संख्या में लोगों ने मां दुर्गा के दर्शन किये और मन्नतें मांगी।
इस दौरान पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
बता दें कि क्षेत्र के गांव गढी हसनपुर में स्थित प्राचीन नवदुर्गा मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन होता है जहां हजारों की संख्या में लोग मां दुर्गा के दर्शन को आते हैं।
दूर-दूर से भक्तजन अपनी मन्नत ओं को लेकर आते हैं और खुशी खुशी माता के दर्शन कर अपने घर को वापस जाते हैं।
ऐसी मान्यता है कि, इस मंदिर में जो भक्तजन एक बार आता है वह बार-बार आने की मनोकामना लेकर जाता है।
पुलिस-प्रशासन भी मेले को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अलर्ट पर है।