Headlines
Loading...
वाराणसी के होटल में कपड़े बदलते महिला-छात्राओं की वीडियो CCTV में कैद, कोलकाता से NGO बनारस भ्रमण को लेकर आई थी, रिपोर्ट हुई दर्ज,,

वाराणसी के होटल में कपड़े बदलते महिला-छात्राओं की वीडियो CCTV में कैद, कोलकाता से NGO बनारस भ्रमण को लेकर आई थी, रिपोर्ट हुई दर्ज,,


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क

वाराणसी. सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी स्थित एक होटल में ठहरीं पश्चिम बंगाल की स्वयंसेवी संस्था की महिलाओं और छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गया.मामले में संस्था की की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. 

जिसके बाद पुलिस ने होटल में लगे CCTV फुटेज चेक किए तो मामला सही पाया गया पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और CCTV की DVR अपने कब्जे में ले ली है 

दरअसल, पश्चिम बंगाल की एनजीओ गरीब और मेधावी छात्राओं के लिए काम काम करती है. कोलकाता की NGO के पुरूष व महिला सदस्यों के साथ मेधावी छात्र-छात्राएं होटल में ठहरे हुए थे. समाजसेवी संस्था बच्चों को बनारस भ्रमण के लिए लेकर आई थी. 

जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछ महिलाएं व छात्राएं होटल के ग्राउंड डॉक्यूमेंट्री में कपड़े बदल रही थी. इसी दौरान उनकी नजर होटल के सीसीटीवी कैमरे पर गई, जिसके बाद महिला और छात्राओं को संदेह हुआ तो उन्होंने NGO संचालक से शिकायत की. 

NGO संचालक ने होटल संचालक से CCTV चालू होने के बारे में पूछा तो होटल संचालक ने कहा कि CCTV बंद हैं. 

संदेह के आधार पर NGO संचालक ने सिगरा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी और सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो आंखे खुली रह गईं. 

सीसीटीवी फुटेज में महिला और बच्चियों के कपड़े बदलने के फुटेज थे. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और CCTV की DVR कब्जे में ले ली.