एजेंसी डेस्क : पटना। लोक आस्था का महापर्व छठ उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ सोमवार को संपन्न हो गया। पिछले चार दिनों से चल रहे महापर्व में लाखों छठव्रतियों ने गंगा के पावन घाट पर उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ छठ पर्व मनाया और सूर्य की उपासना की। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी दीघा घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
उगते सूर्य को अर्घ्य देते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
अगले साल और अच्छी होगी व्यवस्था
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने छठ घाट पर अर्घ्य देने के बाद कहा कि हमारी सरकार की तरफ से छठ के लिए पूरी व्यवस्थाए की गई हैं ताकि लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो। तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी कोशिश होगी अगले साल और बेहतर सुविधा लोगों को दी जाएं। तेजस्वी यादव रविवार को भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य घाट पहुंचे थे। वहीं उनके बड़े भाई और लालू यादव के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने पैतृक गांव फुलवरिया में छठी मइया की भक्ति में डूबे दिखे।
पटना के गंगा घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देते डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
जय छठी मइया से गूंज उठा बिहार,,,
सोमवार को भगवान सूरज की पूर्व दिशा में लालिमा दिखाई देने लगी। छठव्रतियों की भीड़ गंगा के घाटों पर बढ़ती गई। सबसे पहले गंगा की पवन धारा में सभी छठ व्रतियों ने स्नान किया। स्नान के बाद सभी सूर्योदय का इंतजार करते रहे, जैसे ही पूरब दिशा में सूरज की लालिमा दिखाई दी, लोगों ने गंगाजल एवं गाय के दूध से छठ व्रतियों को अर्घ्य दिलाया। इस दौरान पूरा घाट छठी मइया से गूंज उठा। व्रतियों ने गंगा के तट पर ही ठेकुआ से पारण किया। इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू,,,