Headlines
Loading...
द‍िवाली पर वनवासियों और मुसहर समुदाय को CM योगी की सौगात, 80 करोड़ रुपये के 288 विकास कार्यों का किया शिलान्यास

द‍िवाली पर वनवासियों और मुसहर समुदाय को CM योगी की सौगात, 80 करोड़ रुपये के 288 विकास कार्यों का किया शिलान्यास


Published from Blogger Prime Android App


 एजेंसी डेस्क : गोरखपुर,,: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव जंगल तिनकोनिया नम्बर तीन में वनवासियों व मुसहर समुदाय के लोगों के बीच दिवाली की खुशियां साझा करते हुए कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पूरी ईमानदारी से पहुंचना सुनिश्चित होना ही रामराज्य है. केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पूरी संवेदनशीलता के साथ देने जुटी है. इससे बड़ा कोई और रामराज्य नहीं हो सकता जहां संवेदना और सुविधाएं एकसाथ लोगों तक पहुंचती हों. इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं.

'दुख के लिए कोई जगह न हो, यही रामराज्य है'

अयोध्या में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दीपोत्सव का नया विश्व कीर्तिमान रचने के बाद सोमवार पूर्वाह्न वनटांगिया गांव तिकोनिया नम्बर तीन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए 80 करोड़ रुपये के 288 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. उपस्थित जनसमूह को दीपावली की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत आठ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर गरीब, किसान, महिला, नौजवान तक शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुंच रहा है. 10 करोड़ गरीबों के शौचालय बनना, 4 करोड़ गरीबों के घर मुफ्त बिजली कनेक्शन, 3 करोड़ को पीएम आवास, 8 करोड़ को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का आच्छादन और 200 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगना जनकल्याण की अभूतपूर्व कामयाबी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव सब तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और दुख के लिए कोई जगह न हो, यही रामराज्य है. इसी के अनुरूप सरकार संवेदनशीलता के साथ समरस समाज की स्थापना का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. समग्र विकास की धारणा तथा लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है.

आजादी के बाद भी न्याय नहीं मिला था वनटांगियों, मुसहरों को

Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का यह पर्व वनटांगिया, मुसहर, थारू, कोल, सहरिया आदि समुदाय के लोगों के लिए अधिक उल्लास और उमंग का है. कारण, आजादी के बाद भी वनटांगिया, मुसहर जैसे समुदायों को न्याय व अधिकार नहीं मिला था. उन्होंने कहा, 'मैं 15 वर्षों से निरंतर इन लोगों के बीच आता रहा हूं. वनटांगिया, मुसहर लोगों के न्याय की लड़ाई को 2017 में मूर्त रूप तब मिला जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी. राजस्व गांव घोषित करने से लेकर जमीनों का पट्टा देने तथा ससम्मान जीवन यापन की व्यवस्था करने की पहल सरकार की तरफ से की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली की सार्थकता तभी है जब गरीब के घर भी दिया जले। प्रदेश सरकार इसी मंत्र के अनुरूप कार्य कर रही है.

हक मांगने पर कसा जाता था कानूनी शिकंजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले वनटांगिया और मुसहर समाज को कौन जानता था. 15 साल पहले जब वनटांगिया लोगों के हक मांगने पर एक तरफ फॉरेस्ट विभाग दूसरी तरफ पुलिस के लोग प्रताड़ित करते थे. बुनियादी सुविधाएं शून्य थीं. अगर किसी ने मांग कर दी तो उसे कानून के शिकंजे में प्रताड़ित किया जाता था. अंततः सत्य व न्याय की जीत हुई. वनटांगिया तथा मुसहर समुदाय इसका साक्षी है। उपेक्षित रहे वनवासियों को आज आवास, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सभी सुविधाएं बेहतरीन तरीके से मिल रही हैं. 6 साल पहले वनटांगिया गांव में एक भी पक्का मकान नहीं था, सड़क नहीं थी, बिजली कनेक्शन नहीं थे. आज यहां सबके पक्के मकान बन गए हैं या प्रक्रिया में हैं. हर घर बिजली की रोशनी से जगमग है और हर तरफ सड़के नजर आती हैं. कोई भी किसी सुविधा से वंचित नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी 54 वनटांगिया गांव में सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करा रही है.

परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण,,,

Published from Blogger Prime Android App

जंगल तिकोनिया नम्बर तीन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 80 करोड़ रुपये के 288 विकास कार्यों के रूप में जिले को दिवाली का उपहार दिया.

उन्होंने 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों तथा 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास किया.

इसके साथ ही 24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्मेंस ग्रांट से कराए गए करीब 21.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी सीएम के हाथों हुआ.

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ रुपये तथा त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को भी जनता को समर्पित किया.

मुख्यमंत्री ने सड़क, स्ट्रीट लाइट, स्कूल कायाकल्प, आरओ प्लांट, विवाह घर, कूड़ा प्रबंधन के इन विकास कार्यों को ग्राम विकास का मॉडल बताया.

वनटांगियों को सम्मानित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व प्रमाण पत्र, आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, उद्यान विभाग के लाभार्थियों को प्याज बीज किट, जल जीवन मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को टूलकिट, युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल प्रोत्साहन किट प्रदान किया. इन सभी लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने दिवाली का उपहार भी दिया. 

इस अवसर पर सीएम योगी ने गोरखपुर-महराजगंज के वनटांगिया गांवों में रहने वाले नागरिकों रामगणेश, चंद्रजीत, रामदयाल, बलराम, विश्वम्भर, जयराम आदि को भी सम्मानित कर दीपावली पर उपहार भेंट किया. इस अवसर पर समारोह में महापौर सीताराम जायसवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह, बांसगांव के विधायक डॉ विमलेश पासवान, सहजनवा के विधायक प्रदीप शुक्ल, खजनी के विधायक श्रीराम चौहान, भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के नेता रमेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, चरगांवा की ब्लाक प्रमुख वंदना सिंह, भरोहिया के ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, जनार्दन जायसवाल, इंजीनियर पीके मल्ल, रणविजय सिंह मुन्ना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.