Headlines
Loading...
गोरखपुर के आदिवासी समुदाय वनटांगिया के साथ दिवाली मनाएंगे CM Yogi ,देंगे करोडों की सौगात

गोरखपुर के आदिवासी समुदाय वनटांगिया के साथ दिवाली मनाएंगे CM Yogi ,देंगे करोडों की सौगात



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : गोरखपुर,,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 अक्टूबर को वनटांगिया समुदाय के साथ दिवाली मनाएंगे एंव 80 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।वनटांगिया समाज सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवान की तरह पूजते हैं। वह लगातार कई वर्षों से इनके साथ दिवाली मनाते आ रहे । अपने भगवान के साथ दिवाली मनाने के लिए इस समुदाय के लोग खासा उत्साहित है। प्रशासन भी इसकी तैयारियों में जुटा है। इस अवसर पर सीएम योगी 37 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एंव 43 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया में नंबर तीनमें इस समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाएंगे। इसे लेकर इस गांव में जश्न का माहौल है। एक-एक लोग इस उत्साह से तैयारी में लगे हैं मानों सीएम का आना उनके लिए इस दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा हो। हालांकि योगी आदित्यनाथ यहां कई वर्षों से लगातार आ रहे हैं लेकिन मानों लोगों के लिए उनका यह पहला आगमन हो। इस दौरान इस समाज के लोग अपने घरों को संवार सजा रहे हैं। उनके स्वागत में कोई कमी न रह जाए इसी प्रयास में लगे हैं। प्रशासन सीएम कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा है।


सीएम योगी को लेकर इस समाज के लोगों का यह उत्साह यूं ही नहीं है। सैकड़ों वर्षों से जंगल में रहने वाले इस समुदाय को सीएम योगी ने समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया। इनको वह अधिकार दिए जिनके बारे में यह कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। सीएम योगी ने गोरखपुर महराजगंज के 23 गांवो और प्रदेश के अन्य हिस्सों में बसने वाले इस वनटांगिया समुदाय के लिए वह सब कुछ किया जो इन्हें विकसित समाज से जोड़ने कार्य करता है।

वनटांगिया समुदाय के लोग अंग्रेजी शासन काल से जंगलों में निवास करते और जंगल में लगे पौधों की देखभाल करते थे। देश आजाद हुआ पर यह नहीं। यह जंगल में निवास करते रहे। योगी आदित्यनाथ जब पहली बार सांसद बने तो उन्होंने इस समुदाय के लोगों की समस्या जानी और उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में लग गए। सीएम बनने के बाद इन कार्यों में और तेजी आई और आज यह समाज मुख्य धारा से जुड़ चुका है।