Headlines
Loading...
अयोध्या की दीपावली : वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, रोशन है रामनगरी

अयोध्या की दीपावली : वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, रोशन है रामनगरी



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार दीपोत्सव में अयोध्या आ रहे हैं। वे यहां महर्षि वशिष्ठ की भूमिका में भगवान श्रीराम का राजतिलक करेंगें। इस बार हेलीकॉप्टर रूपी पुष्पक विमान से श्रीराम, सीता व लक्ष्मण सहित भरत व शत्रुघ्न के स्वरूप भी लाए जाने की तैयारी है।दीपोत्सव में हर बार सीएम योगी भगवान श्रीराम का राजतिलक करते रहे हैं, इस बार पीएम मोदी वशिष्ठ की भूमिका में राजतिलक कर श्रीराम व माता सीता की आरती उतारेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर कदम पर तैयारियां दिख रही हैं। राम की पैड़ी के आसपास के भवनों को एक रंग में रंगा जा रहा। अयोध्या रोशनी से नहा उठे, इसके लिए हर खंभे, हर पुल, गली-मोहल्ला, चौराहा, घाट व मंदिर की भव्य लाइटिंग की जा रही है। पार्क में रामदरबार सज रहा है। जिसमें माता सीता सहित प्रभु राम अपने अनुजों व हनुमान संग विराजेंगे। रामदरबार के ठीक सामने अतिथियों पीएम, सीएम, राज्यपाल व अन्य के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यहीं संत-धर्माचार्यों के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

पीएम नरेंद्र मोदी सरयू तट पर 5100 बाती की महाआरती करेंगे। आरती के दौरान उनके साथ केवल सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ही मौजूद रहेंगी। 30 गुणे 20 वर्गफीट का मंच बनाया जा रहा है, जहां से पीएम आतिशबाजी देखेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी को रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास धर्मध्वजा व विजय पताका भेंट करेंगे। 

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या को कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर जाने वाले चार लेन को बढ़ाकर छह लेन किया जाना है। इसका डीपीआर बनकर तैयार है। इसके अलावा रिंग रोड की योजना को भी पीएम हरी झंडी दे सकते हैं। इसकी लागत 2888 करोड़ रूपए है। राममंदिर जाने वाले तीन मार्गों का भी शिलान्यास होना है। रामपथ, भक्तिपथ व धर्मपथ के रूप में इन तीनों मार्गों को 1500 करोड़ से विकसित किया जाना है। 

पीएम मोदी इसका भी शिलान्यास कर सकते हैं। गांवों में सीवर लाइन की योजना को भी हरी झंडी मिली सकती है। पीएम मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन के पहले फेज का भी उद्घाटन कर सकते हैं। अयोध्या व कोरिया के प्राचीन संबंधों के साक्षी क्वीन हो मेमोरियल पार्क का भी शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा किया जा सकता है। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रधानमंत्री के अयोध्या दौरे को लेकर रामनगरी में सुरक्षा प्रबंध कड़े किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एसपीजी भी अयोध्या पहुंच गई है। एसपीजी की टीम ने गुरुवार को साकेत महाविद्यालय, रामकथा पार्क व राम की पैड़ी स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। एडीजी जोन ब्रजभूषण भी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया। माना जा रहा है कि पीएम अयोध्या में करीब चार घंटे तक रहेंगे। 

दीपोत्सव पर नगर निगम अयोध्या क्षेत्र को भगवामय किया जायेगा। सहादतगंज स्थित सांसद लल्लू सिंह के आवास पर हजारों रामनामी पताका का निर्माण किया जा रहा है। ध्वज पर अंकित रामदरबार का चित्र त्रेतायुग में भगवान राम के आगमन के दृश्य का साक्षात दर्शन कराएगा। 

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से यहां की संस्कृति में समाहित आदर्श, मर्यादा व अनुशासन से पूरे विश्व को अवगत कराने का कार्य यूपी सरकार ने किया है। इस दीपोत्सव पर पूरे नगर निगम क्षेत्र को भगवामय किया जायेगा। अयोध्या के घरों व गलियों में ध्वज लगाये जायेंगे।