UP news
Diwali 2022: काशी में धनतेरस पर माता अन्नपूर्णा के दरबार में भक्तों को मिलेगा चांदी का खजाना, 23 से होगा दर्शन
एजेंसी डेस्क : काशीपुराधिपति को अन्न-धन की भिक्षा देने वाली मां अन्नपूर्णा अपने भक्तों पर कृपा बरसाएंगी। धनतेरस पर स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के विग्रह के दर्शन होंगे और भक्तों को खजाने के रूप में चांदी के सिक्कों का वितरण किया जाएगा।
धनतेरस पर 23 अक्तूबर को निर्धारित समय से एक घंटे पहले ही मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे और चार दिनों तक श्रद्धालु माता के स्वर्णमयी विग्रह मां अन्नपूर्णा, मां भूमि देवी और रजत महादेव के दर्शन कर सकेंगे।
गुरुवार को अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बांसफाटक स्थित काशी अन्नपूर्णा क्षेत्र के सभागार में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
महंत शंकर पुरी ने बताया कि धनतेरस पर इस बार बहुत ही शुभ योग निर्मित हो रहा है। देश में समृद्धि रहेगी और कोष भरा रहेगा। अभिजीत मुहूर्त में भोर में माता का पूजन व आरती के बाद खजाने की पूजा की जाएगी।
इसके बाद चार बजे भोर में ही श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
वर्ष में सिर्फ चार दिन खुलने वाले स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
इस बार धनतेरस के दिन भक्तों को चांदी के सिक्के खजाने में मिलेंगे। इसके लिए 30 किलोग्राम चांदी का सिक्का मंगाया गया है।
काशी में पहली बार द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूप का सजेगा अन्नकूट, घर-घर से जुड़ेगा भव्य अनुष्ठान
भक्तों को बांसफाटक से होते गेट नंबर एक ढुंढिराज से प्रवेश कर मुख्य द्वार अन्नपूर्णा मंदिर में प्रवेश होगा। बाएं हाथ की तरफ बनी अस्थायी सीढियों से होते हुए स्वर्णमयी माता का दर्शन करके श्रद्धालु कालिका गली होकर निकलेंगे।
प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के लिए कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी की जाएगी। जगह-जगह सेवादार तैनात रहेंगे। इस दौरान प्रदीप श्रीवास्तव, हरिद्वार के संत शिवानंद मौजूद रहे।
धनतेरस पर सिर्फ पांच घंटे ही होंगे भगवान धन्वंतरि के दर्शन, कलश से बरसेगा आरोग्य का अमृत