Headlines
Loading...
Diwali 2022 : पानी से जलने वाले दीए और झालरों के मार्केट में धूम, वाराणसी में भारतीय झालरों की मांग बढ़ी

Diwali 2022 : पानी से जलने वाले दीए और झालरों के मार्केट में धूम, वाराणसी में भारतीय झालरों की मांग बढ़ी



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : दीपावली की खरीदारी पर इस समय घर-घर हुए वायरल फीवर और डेंगू का असर साफ दिखाई पड़ रहा है। मार्केट में पर्याप्त मात्रा में नए-नए झालर और पानी से जलने वाले दीए आ गए हैं।लेकिन ग्राहकों की कमी से दुकानदारों के माथे पर बल पड़ा है। झालरों में 80 परसेंट इंडियन झालरों की मांग है। तो 20 परसेंट झालर चाइनीज भी है।

हालांकि कुछ इंडियन इलेक्ट्रॉनिक सामानों में भी चाइनीज सामानों का प्रयोग किया गया है। मार्केट में 50 रुपए से लेकर 600 रुपए तक के झालर मौजूद हैं। 

साथ ही पानी से जलने वाले दिए भी लोगो को खूब भा रहे है। मार्केट में ये दिए 40 रुपए से लेकर 60 रुपए में बिक रहे हैं। जिस में पानी डालते ही दिया जल जा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

दुकानदार विक्की मध्यानी, आलोक सिंह, सर्वेश गुप्ता, प्रेमलाल ने बताया मार्केट में ग्राहकों की कमी वायरल फीवर की वजह से बनी हुई है। घर-घर में वायरल फीवर हो जाने की वजह से लोग पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं। 

उसके बाद खरीदारी को किनारे कर बाद में खरीदारी करने की बात कह रहे हैं। साथ ही डेंगू का भी असर मार्केट में देखने को मिल रहा है। जिसके कारण लोग मार्केट में नए नए सामान रहते हुए भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।