Headlines
Loading...
वाराणसी में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज, DM बोले- मतदाता पुनरीक्षण का काम जल्द पूरा करें

वाराणसी में नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज, DM बोले- मतदाता पुनरीक्षण का काम जल्द पूरा करें



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वाराणसी के मंडलायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को नगर निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी सेक्टर ऑफिसर्स से मतदाता पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिया कि हर हाल में 30 अक्तूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि बीएलओ की ओर से एकत्र किए गए फार्मों को प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय में जमा अवश्य कराएं। जिससे मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम संशोधित करने, नाम जोड़ने व हटाने से छूट न जाएं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि एक अक्तूबर 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर ही मतदाता सूची में नाम शामिल किया जाएगा। इसके लिए साक्ष्यों का निरीक्षण अवश्य करें। 

वाराणसी में 407 मतदान केन्द्रों पर 1302 बूथ

उन्होंने बताया कि 100 वार्डों में 407 मतदान केन्द्रों पर 1302 बूथ हैं। जिनकी स्थिति व सभी सुविधाएं जांचने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदमपुर जोन के प्रभारी-एसीएम तृतीय, कोतवाली जोन के डिप्टी कलेक्टर माल, भेलूपुर जोन के एसीएम प्रथम, दशाश्वमेध जोन के एसीएम द्वितीय तथा वरुणापार जोन के अपर उप जिलाधिकारी होंगे। इनके निर्देशन में ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरा कराया जाएगा।

8 सेक्टर ऑफिसर्स को शोकॉज नोटिसजिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित 8 सेक्टर ऑफिसर्स को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसमें प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता सुनील कुमार सिंह, सहायक अभियंता जल निगम षष्टम अमित सिंह, सहायक अभियंता चतर्थ उप खण्ड नलकूप, खंड-1 जय प्रकाश देव, सहायक अभियंता बंधी प्रखण्ड माजिद खान, सहायक अभियंता नलकूप मंडप रवि प्रकाश तिवारी, खंड शिक्षा विजय प्रकाश यादव, अधिकारी भेलूपुर जोन, वाणिज्य कर अधिकारी खण्ड-4 मो आरिफ, वाणिज्य कर अधिकारी खंड-12 रुद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।