Uttar Pradesh
वाराणसी : IGRS थानों की रैंकिंग में कमिश्नरेट के तीन थाने UP में नंबर वन, खराब प्रदर्शन वाले थानों को चेतावनी
एजेंसी डेस्क
आईजीआरएस थानों की रैंकिंग में कमिश्नरेट वाराणसी के तीन थानों ने प्रदेश में पहले पायदान पर छलांग लगाई है। शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह तीन थाने प्रदेश स्तर पर पहले स्थान पर आए हैं।पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार सिगरा, आदमपुर और दशाश्वमेध थाने को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ। आईजीआरएस निस्तारण रैंकिंग में यह थाने अव्वल आए, इन तीनों थाने के प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, आईजीआरएस की खराब रैंकिंग एकदम निचले पायदान पर आने वाले तीन थानों की समीक्षा कराई जाएगी। इन थानों में कोतवाली, चितईपुर और पर्यटक थाना शामिल है। जल्द ही इन थानों की खराब रैकिंग के कारणों की समीक्षा डीसीपी स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारियों पर कार्यवाही भी तय है। तीनों प्रभारियों को चेतावनी नोटिस जारी की गई है।
शिकायतों का किया जाता है समाधान
उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में वाराणसी के थानें प्रदेश भर में अव्वल हैं। जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कार्यालय में गठित आईजीआरएस सेल संबंधित थानों के लिए ऑनलाइन प्रेषित करती है।
थाना प्रभारी प्राप्त सन्दर्भों की जांच ऑनलाइन दिए गए समय के अनुसार संबंधित को प्रेषित करते हैं है। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का आईजीआरएस सेल के अधिकारी और कर्मचारी समाधान करते हैं।