Headlines
Loading...
IND vs Pak: T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत, जश्न में डूबा बनारस,  दीपावली आज जमकर मना रहे काशी वासी खूब  फूटे पटाखे,,,

IND vs Pak: T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत, जश्न में डूबा बनारस, दीपावली आज जमकर मना रहे काशी वासी खूब फूटे पटाखे,,,



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले की अंतिम गेंद पर जैसे ही भारत की जीत हुई क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।वाराणसी शहर जश्न में डूब गया। भारत के मैच जीतते ही कई जगह युवा जश्न भी मनाने लगे। जमकर पटाखे फोड़े। एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।

भारत की जीत पर बड़ी बाजार क्षेत्र में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और मिठाई बाटी,, 

आखरी बाल पर जैसे ही भारत ने मैच जीता बड़ी बाजार क्षेत्र के भारतीय क्रिकेट प्रेमी भारत के जीतने पर जमकर आज ही दीपावली मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उन्हीं में से जब केसरी न्यूज़ के संवाददाता ने सुभाष कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, सूरज लाल, जमाल अंसारी, अशरफ और मुन्ना साथ में ईश्वर लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा आज हमारी सही मायने में दीपावली मन गई और हम लोग ईश्वर से कामना करते हैं कि भारत विश्व कप जीते और इसी तरह टीम एकजुट होकर खेलें।

Published from Blogger Prime Android App

शिवपुर क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों ने तिरंगा लहरा कर और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। लंका, अस्सी, सामने घाट, गोदौलिया, चौक क्षेत्र लहरतारा, चौकाघाट, बड़ी बाजार प्रह्लाद घाट, मैदागिन, लहुराबीर, कोनिया,आदि क्षेत्रों में लोग नाचते झूमते देखे गए। भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद क्रिकेट मैच को लेकर रविवार सुबह से क्रिकेटप्रेमियों में रोमांच बना रहा।

दोपहर डेढ़ बजे भारत-पाक का बहुप्रतिक्षित मैच शुरू होते ही क्रिकेट प्रेमी टीवी के आगे जम गए। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की पारी अंतिम गेंद तक पहुंच गई। अंतिम गेंद पर जैसे अश्विन ने चौका लगाया वैसे ही लोग सड़क पर आकर इस जीत का जश्न मनाने लगे। लोगों ने आतिशबाजी की और तिरंगे लहराए। कई जगह लोग नाचते झूमते देखे गए।