2022 विश्व कप मैच
IND vs Pak: T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत, जश्न में डूबा बनारस, दीपावली आज जमकर मना रहे काशी वासी खूब फूटे पटाखे,,,

एजेंसी डेस्क : T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया। सांस रोक देने वाले इस मुकाबले की अंतिम गेंद पर जैसे ही भारत की जीत हुई क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।वाराणसी शहर जश्न में डूब गया। भारत के मैच जीतते ही कई जगह युवा जश्न भी मनाने लगे। जमकर पटाखे फोड़े। एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी।
भारत की जीत पर बड़ी बाजार क्षेत्र में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और मिठाई बाटी,,
आखरी बाल पर जैसे ही भारत ने मैच जीता बड़ी बाजार क्षेत्र के भारतीय क्रिकेट प्रेमी भारत के जीतने पर जमकर आज ही दीपावली मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उन्हीं में से जब केसरी न्यूज़ के संवाददाता ने सुभाष कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, सूरज लाल, जमाल अंसारी, अशरफ और मुन्ना साथ में ईश्वर लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा आज हमारी सही मायने में दीपावली मन गई और हम लोग ईश्वर से कामना करते हैं कि भारत विश्व कप जीते और इसी तरह टीम एकजुट होकर खेलें।
