Headlines
Loading...
Ind vs Pak Women's T20: पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया, टीम इंडिया की पहली हार

Ind vs Pak Women's T20: पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हराया, टीम इंडिया की पहली हार



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क (खेल समाचार)

पाकिस्तान ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है. 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 124 रन ही बना सकी. ऋचा घोष से सबसे ज्यादा 26 रन बनाये. भारत की बल्लेबाजी आज बेहद खराब रही. एक भी जोड़ी लंबी साझेदारी नहीं कर पायी. 

ऋचा घोष आउट, भारत को नौवां झटका

ऋचा घोष 13 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गयी हैं. भारत को नौवां झटका लगा है. एक ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत है. 

भारत को लगा छठा झटका, दीप्ति शर्मा आउट

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. दीप्ति शर्मा 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुई हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने ऋचा घोष क्रीज पर आयी हैं. 

टीम इंडिया को लगा पांचवां झटका, हेमलता आउट

दयालन हेमलता आउट हो गयी हैं. टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर आयी हैं. 

भारत ने तीन विकेट खोया

भारत ने पाकिस्तान के 137 रन के जवाब में 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 50 रन बना लिये हैं. मैदान पर अभी हेमलता 14 रन और पूजा शून्य के स्कोर पर खेल रही हैं.

भारतीय पारी की शुरुआत

पाकिस्तान ने 137 रन का जवाब देने के लिए भारतीय ओपनर मैदान में उतर चुके हैं. मेघना और स्मृति मंदाना पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतर चुकी हैं.

पाकिस्तान ने भारत को दिया 138 रन का लक्ष्य

पाकिस्तान ने खराब शरुआत के बाद अपनी पारी को संभाला और भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 138 रन का लक्ष्य दिया है. कप्तान बिस्माह मारुफ और निदा डार की पारी की वजह से पाकिस्तानी टीम संभल गयी.

बिस्माह मारुफ 32 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारुफ 32 रन बनाकर आउट हो गयी हैं, जबकि निदा डार ने अर्द्धशतक ठोका है. 

बिस्माह मारुफ और निदा डार ने संभाली पारी

पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारुफ और निदा डार ने लड़खड़ाती पारी को संभाला है. मारुफ 30 और निदा 39 रन बनाकर खेल रही हैं.

पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी आउट

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही निराशाजनक रही और उनके तीन खिलाड़ी एक के बाद एक आउट हो गये. 26 रन के स्कोर पर सिदरा अमीन का गिरा, 33 रन पर मुनीबा अली का और 33 रन पर ही ओमाइमा सोहैल आउट हुईं. 

पाकिस्तान ने जीता टाॅस

महिला टी20 एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारुफ ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

यहां देखें लाइव

भारत-पाकिस्तान टी20 मैच आज दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी. सिलहट में खेले जा रहे इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा. वहीं आप इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार चैनल पर भी देख जा सकते हैं.

भारतीय टीम लगा चुकी है जीत की हैट्रिक

भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले मैचों में सबसे पहले श्रीलंकाई टीम के 41 रनों से हराया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में मलेशिया महिला टीम को 30 रनों से मात दी थी. वहीं तीसरे मैच में जीत की हैट्रिक लगाते हुए यूएई महिला टीम के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. भारतीय महिला टीम क पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ शीर्ष स्थान पर है. अब टीम पाकिस्तान के खिलाफ चौथे मुकाबले में जीत के साथ टूर्नामेंट में मजबूत पकड़ बनाना चाहेगी. बता दें कि भारत ने जुलाई में राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को आसानी से हराया था. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों भारतीय टीम विजयी रही है.