Headlines
Loading...
IND vs SA: डेविड मिलर की शतकीय पारी भी नहीं आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के काम, दूसरे टी20 को भारत ने 16 रनों से किया अपने नाम

IND vs SA: डेविड मिलर की शतकीय पारी भी नहीं आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के काम, दूसरे टी20 को भारत ने 16 रनों से किया अपने नाम


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया

 इस मैच (IND vs SA) में कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 238 रनों का लक्ष्य दिया। 

इसके जवाब में

मिलर का शतक तो डी कॉक का अर्धशतक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 मुकाबले में अफ्रीकी टीम की तरफ से पहले डेविड मिलर ने दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

मिलर के बाद क्विंटन डी कॉक ने भी अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस मैच में 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।

वहीं, इस मैच (IND vs SA) में कप्तान टेम्बा बावुमा और रिले रोसौव 0 रन जबकि एडेन मारकर्म 19 गेंदों में 4 चौके-1 छक्का की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। और दक्षिण अफ्रीकी टीम 221 रन ही बना सकी इस प्रकार भारतीय टीम दूसरी T20 मैच 16 रनों से जीत गई। 

भारत की पारी, राहुल-सूर्या और कोहली का अर्धशतक

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्या ने 22 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ 5 चौके-5 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए।

अंत में इस मैच (IND vs SA) में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने भी दमदार पारी खेली। हालांकि, विराट अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 28 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 49 जबकि दिनेश कार्तिक7 गेंदों में 1 चौका-2 छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से इस मैच (IND vs SA) में केएल राहुल ने भी दमदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने 28 गेंदों का सामना किया और 5 चौके-4 छक्के की मदद से 57 रन बनाकर केशव महाराज का शिकार बने।

वहीं, भारत और दक्षिण अफ्रीका  के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 37 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 43 रन बनाए। केशव महाराज ने उनका विकेट लिया।

भारत की प्लेइंग 11

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11


क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी