Headlines
Loading...
IND vs SA Head to Head:आज रविवार को होगी भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें दोनों टीमों के बीच आंकड़े

IND vs SA Head to Head:आज रविवार को होगी भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, जानें दोनों टीमों के बीच आंकड़े





एजेंसी क्रिकेट न्यूज डेस्क। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस ग्राउंड में खेलेगी। अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया पूरे मनोबल के साथ टीम अपने पिछले दो मैचों में जीत के साथ उतर रही है।टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाते हुए वापसी की है। 


आज हम आपको बताएंगे भारत और अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल में क्या हैं आंकड़े? आपको बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस बीच टीम इंडिया ने 13 मैच जीते हैं जबकि अफ्रीका ने 9 मैच जीते हैं। इसके साथ ही एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों ने साल 2006 में पहली बार एक दूसरे का टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम और अफ्रीका के बीच मैच पर्थ के ऑप्टस ग्राउंड में खेला जाना है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना प्रशिक्षण शिविर लगाया और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेले। इसके साथ ही बल्लेबाजों को मैदान की पिच और गेंद की उछाल की अच्छी समझ होती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाज ज्यादा घातक साबित होते हैं। अफ्रीका के पास इतने खतरनाक तेज गेंदबाज हैं। जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।