Headlines
Loading...
INDW vs SLW:खिताबी मुकाबले मे भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह धोया,7वीं बार जीता एशिया कप

INDW vs SLW:खिताबी मुकाबले मे भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह धोया,7वीं बार जीता एशिया कप



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर एशिया में अपनी दबंगई दिखाते हुए श्रीलंकाई टीम के पसीने छुड़वा दिए हैं। शनिवार यानि आज 15 अक्टूबर को महिला एशिया कप 2022 का निर्णायक मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया।जिसमें भारतीय महिला टीम ने श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से धूल चटाई है। 

यही नहीं श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है। वहीं बड़ी बात ये भी है कि एक एशिया कप के 8 ही सीजन हुए हैं। यानी एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैम्पियन रही है। एक सीजन बांग्लादेश ने पिछली बार ही जीता था।

भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी में श्रीलंका ढेर

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि इस बार महिला एशिया कप बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया। फाइनल समेत सभी मुकाबले सिलहट में खेले गए। शनिवार को हुए फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो एकदम गलत साबित हुआ। 

Published from Blogger Prime Android App

भारत की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई टीम की एक नहीं चली। श्रीलंका ने 9 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे और यह दोनों ही रनआउट हुए यानी भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी श्रीलंकाई टीम को एकदम बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 खिलाड़ियों को शिकार बनाकर श्रीलंकाई टीम पूरी तरह घुटनों पर ला दिया। बाकी काम स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने कर दिया। इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

श्रीलंकाई टीम के 9 बल्लेबाज रहे फ्लॉप


Published from Blogger Prime Android App

इस तरह श्रीलंका टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। इसमें राणावीरा ने 18 और ओशादी राणासिंघे ने 13 रन बनाए। इनके अलावा श्रीलंकाई टीम के बाकी 9 बैटर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।66 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।


Published from Blogger Prime Android App

टीम इंडिया की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी, लेकिन 35 रन पर आकर दो विकेट गंवा दिए थे। शेफाली वर्मा 5 और जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हुईं। मगर स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को संभाला और मैच जिताकर ही लौटीं। मंधाना ने 25 बॉल पर ताबड़तोड़ 51 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि हरमन ने 14 बॉल पर 11 रन बनाए। इनकी पारी के बदौलत भारतीय ने 8.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 71 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।