Headlines
Loading...
PAK vs ZIM Highlights: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 1 रन से हराया, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पाक,,,

PAK vs ZIM Highlights: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान को 1 रन से हराया, टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पाक,,,


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी खेल डेस्क : पाकिस्तान की भिड़ंत जिम्बाब्वे से हुआ। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में खेला गया। जिम्बाब्वे ने इस मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए 1 रन की करीबी जीत हासिल की।

ये मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर आ गई है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और लगातार विकेट गंवाने के कारण मैच भी गंवा दिया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी।

पाकिस्तान पारी स्कोर कार्ड,,,

Batsmen R B 4S 6S SR

Mohammad Rizwan (WK) b B Muzarabani 14 16 1 1 87.50

Babar Azam (C) c RP Burl b B Evans 4 9 1 0 44.44

Shan Masood st RW Chakabva b Sikandar Raza 44 38 3 0 115.79

Iftikhar Ahmed c RW Chakabva b LM Jongwe 5 10 1 0 50.00

Shadab Khan c SC Williams b Sikandar Raza 17 14 0 1 121.43

Haider Ali lbw b Sikandar Raza 0 1 0 0 0.00

Mohammad Nawaz c CR Ervine b B Evans 22 18 1 1 122.22

Mohammad Wasim Not out 12 13 2 0 92.31

Shaheen Afridi runout (RW Chakabva / Sikandar Raza) 1 1 0 0 100.00

Extra 10 (b 0, w 5, nb 0, lb 5)

Total 129/8 (20)

Yet To Bat Haris Rauf, Naseem Shah

BOWLING O M R W ECON,,,

Richard Ngarava 4 0 24 0 6.00

Blessing Muzarabani 4 0 18 1 4.50

Brad Evans 4 0 25 2 6.25

Sikandar Raza 4 0 25 3 6.25

Luke Jongwe 1 0 10 1 10.00

Sean Williams 2 0 15 0 7.50

Ryan Burl 1 0 7 0 7.00

Fall Of Wickets FOW Over

Babar Azam 1-13 3.3

Mohammad Rizwan 2-23 4.4

Iftikhar Ahmed 3-36 7.4

SH Khan 4-88 13.4

Haider Ali 5-88 13.5

Shan Masood 6-94 15.2

Mohammad Nawaz 7-128 19.5

S Afridi 8-128 19

जिंबाब्वे पारी स्कोर कार्ड,,,

Batsmen R B 4S 6S SR

Wesley Madhevere lbw b Mohammad Wasim 17 13 3 0 130.77

Craig Ervine (C) c Mohammad Wasim b Haris Rauf 19 19 2 0 100.00

Milton Shumba c & b SH Khan 8 10 1 0 80.00

Sean Williams b SH Khan 31 28 3 0 110.71

Sikandar Raza c Haris Rauf b Mohammad Wasim 9 16 1 0 56.25

Regis Chakabva (WK) c Babar Azam b SH Khan 0 1 0 0 0.00

Ryan Burl Not out 10 15 0 0 66.67

Luke Jongwe b Mohammad Wasim 0 1 0 0 0.00

Brad Evans b Mohammad Wasim 19 15 0 1 126.67

Richard Ngarava Not out 3 2 0 0 150.00

Extra 14 (b 0, w 6, nb 0, lb 8)

Total 130/8 (20)

Yet To Bat B Muzarabani

BOWLING O M R W ECON

Shaheen Afridi 4 0 29 0 7.25

Naseem Shah 4 0 34 0 8.50

Mohammad Wasim 4 0 24 4 6.00

Haris Rauf 4 1 12 1 3.00

Shadab Khan 4 0 23 3 5.75

Fall Of Wickets FOW Over

CR Ervine 1-42 4.6

W Madhevere 2-43 5.2

M Shumba 3-64 9.4

SC Williams 4-95 13.5

RW Chakabva 5-95 13.6

Sikandar Raza 6-95 14.3

LM Jongwe 7-95 14.4

B Evans 8-126 19.3


PAK vs ZIM LIVE Updates

पाकिस्तान की पारी: धीमी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम सस्ते में आउट हो गए थे, ज्सिके बाद पाकिस्तान का मिडिल आर्डर भी ज्यादा टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया, शान मसूद और शादाब खान ने एक अच्छी साझेदारी की, लेकिन शादाब के आउट होने के बाद टीम बिखर गई और एक छोटे स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने भुत कसी हुई गेंदबाजी की, सिकंदर रजा ने 3 विकेट लिए और ब्रेड एवेंस एवं ने 2 विकेट लिए।

आठवां विकेट: 1 गेंद में पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन की दरकरार थी, एवेंस ने शानदार गेंदबाजी की और शाहीन अफरीदी को सिकंदर रजा ने रन आउट कर पाक के मुंह से जीत छीन ली है.

सातवां विकेट: एवेंस ने सेट बल्लेबाज मोहम्मद को पारी के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर पवेलियन भेजा.

छठा विकेट: क्रीज पर अच्छे तरीके से सेट हो चुके शान मसूद को सिकंदर रजा ने अपने जाल में फंसाया और वाइड गेंद पर चकाबवा ने उन्हें स्टंप किया. अब पाकिस्तान की मुश्किलें भुत बढ़ गयी हैं.

पांचवा विकेट: अगली ही गेंद पर सिकंदर ने हैदर अली को एलबीडबल्यू कर भेजा पवेलियन, सिकंदर हैट्रिक पर हैं।

चौथा विकेट: शादाब खान के रूप में पाकिस्तान को चौथा झटका, सिकंदर रजा ने मसूद और शादाब की साझेदारी को तोडा।

तीसरा विकेट: पाकिस्तान को अब शुम्बा ने दिया तीसरा झटका, इफ्तिकार अहमद लेग साइड गेंद को छेड़ बैठे और विकेट के पीछे रेजिस चकाबवा ने अपने बायीं ओर छलांग लगाकर शानदार कैच लपका।

पॉवरप्ले का हाल: पहले 6 ओवर में पाकिस्तान ने सिर्फ 28 रन बनाए और शुरू से ही टीम की सलामी जोड़ी बहुत दबाव में दिखी और जिम्बाब्वे के गेंदबाज ने उन्हें खासा परेशान किया. पहले पॉवरप्ले में पाकिस्तान ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर और रिजवान को सस्ते में ही खो दिया, जिम्बाब्वे के लिए ब्रेड एवांस और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

दूसरा विकेट: पाकिस्तान के भरोसेमंद मोहम्मद रिजवान को ब्लेसिंग मुजरबानी ने ऑफ स्टंप की एक गेंद पर चकमा दिया, रिजवान के बल्ले से लगकर गेंद विकटों पर जा लगी और जिम्बाब्वे को दूसरी सफलता मिली है.

पहला विकेट: ब्रेड एवांस ने पाकिस्तान के कप्तान को 4 के निजी स्कोर पर भेज दिया है पवेलियन, बाबर लेग साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन बल्ले का उपरी हिस्सा लगा और पॉइंट पर लपके गए.

6:20 PM IST: पाकिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर पहुंच चुके हैं और मैच हुआ शुरू.

जिम्बाब्वे की पारी: पहले विकेट ने 42 रनों की तूफानी साझेदारी होने के बाद जिम्बाब्वे ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए, पाकिस्तान के गेंदबाजों में वसीम जूनियर को 4 विकेट मिले और शादाब खान 3 विकेट लिए. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा सीन विलियम्स ने 31 रन बनाए और 20 ओवर में जिम्बाब्वे ने 8 विकेट गंवाकर 130 रन बनाए.

आठवां विकेट: मोहम्मद वसीम जूनियर को चौथी सफलता मिली, एवांस को क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन

सातवां झटका: वसीम ने अगली ही गेंद पर ल्यूक जोंगवे को भेजा पवेलियन, वसीम हैट्रिक पर हैं.

छठा विकेट: तीन लगातार विकेट गिरने के बाद मुश्किल में जिम्बाब्वे, सिकंदर रजा के रूप में लगा छठा झटका, वसीम जूनियर को दूसरी सफलता

पांचवा विकेट: अपने स्पेल की आखिर गेंद पर शादाब खान चकाबवा को पवेलियन भेजा और इसमें बाबर आजम का अहम योगदान.

चौथा विकेट: शादाब खान ने विलियम्स को क्लीन बोल्ड किया

तीसरा विकेट: शादाब खान ने मिल्टन शुंबा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर जिम्बाब्वे को तीसरा झटका दिया

पॉवरप्ले का हाल: मैच की शुरुआत में जिम्बाब्वे की सलामी जोड़ी ने तेजी से रन बनाए और पहले 5 ओवर में बिना विकेट खोए टीम ने 40 का स्कोर पार कर लिया था, लेकिन पहले हरीस रउफ ने क्रेग एर्विन को पवेलियन भेजा उसके बाद अगले ही ओवर में वसीम जूनियर ने वेस्ले मधेवेरे को एलबीडब्ल्यू आउट किया. 6 ओवर में जिम्बाब्वे ने 2 विकेट खो कर 47 रन बना लिए.

दूसरा विकेट: वसीम जूनियर ने एक तेज गेंद पर वेस्ले मधेवेरे को एलबीडब्ल्यू आउट किया, फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया, लेकिन बाबर आजम ने रिव्यु लिया और मधेवेरे को विकटों के सामने पाया गया.

पहला विकेट: हरीस रउफ पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने आए और ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने क्रेग एर्विन को वसीम के हाथों कैच आउट कराया. रउफ ने छोटी गेंद डाली और एर्विन के बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और गेंद हवा में रही जिसे, वसीम ने कैच पकड़ा.

4:32 PM IST: जिम्बाब्वे की सलामी जोडी क्रीज पर आ चुकी है और पहले ओवर में शाहीन अफरीदी बहुत ही औसत गेंदबाज लग रहे हैं.

4:25 PM IST: आज पाकिस्तान ने आसिफ अली की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को खिलाया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन,,,

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): रेजिस चकाबवा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुम्बा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा

4:00 pm IST- टॉस अपडेट- जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.