Headlines
Loading...
जब हिमाचल में PM मोदी को देखकर मचा शोर...लोगों ने लगाए 'देखो शेर आया शेर के नारे,,,'अंदर देखें वीडियो

जब हिमाचल में PM मोदी को देखकर मचा शोर...लोगों ने लगाए 'देखो शेर आया शेर के नारे,,,'अंदर देखें वीडियो



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : हिमाचल प्रदेश के ऊना में लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में जमकर नारे लगाने वालों एक वीडियो सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि हिमाचल के लोग 'देखो देखो कौन आया- शेर आया, शेर आया...' के नारे लगा रहे है। यही नहीं वीडियो में लोग चिल्लाते हुए ताली भी बजा रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है।जारी इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी पैदल चल रहे है और लोग नारे लगा रहे हैं। 

लोग 'मोदी-मोदी' के साथ ही 'देखो देखो कौन आया- शेर आया, शेर आया...' का नारा भी लगा रहे हैं। 

बता दें किपीएम मोदी ने गुरुवार के IIIT ऊना का उद्धाटन और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी है। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके साथ पीएम मोदी ने ऊना जिले के अम्ब अंदोरा से नई दिल्ली के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।