UP news
Route Diversion: देव दीपावली तक वाराणसी में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
एजेंसी डेस्क : धनतेरस, दीपावली और देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी शहर के कई क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। शुक्रवार से गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक चार पहिया और तीन पहिया वाहन नहीं चल सकेंगे।रात से अलसुबह तक ही इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही हो सकेगी। वहीं, उस क्षेत्र में रहने वाले वाहन स्वामियों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा।
बाजारों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह निर्णय लिया। व्यावसायिक व्यापारिक वाहनों को रोजाना दिन में 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आवाजाही की छूट रहेगी। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार सोनारपुरा से चार और तीन पहिया वाहन गोदौलिया चौराहै की तरफ नहीं जाएंगे।
कई मार्गों पर नहीं चल सकेंगे कार-ऑटो
बेनियाबाग से चार और तीन पहिया वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों में चार पहिया वाहनों को बेनिया टाउन हॉल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। तीन पहिया वाहनों को पियरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। रामापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी दशा में चार पहिया वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
इन वाहनों को लक्सा की तरफ डायवर्ट कर निकाला जाएगा। गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को किसी भी दशा में मैदागिन व दशाश्वमेघ घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। दो पहिया वाहनों को गोदौलिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़ा कराया जाएगा। भेलूपुर तिराहा से विपिन बिहारी इंटर कॉलेज तक ही तीन पहिया वाहन आ सकेंगे और इनकी पार्किंग कॉलेज में ही होगी।
मैदागिन से गोदौलिया नहीं जा सकेंगे वाहन
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ चार और तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे। पैडल रिक्शा को भी प्रतिबंधित कर दिया गया। इस तरफ आने वाले वाहनों को कबीरचौरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में खड़े होंगे। तीन पहिया वाहन नगर निगम पार्किंग तक ही आएंगे।