Uttar Pradesh
यूपी में भारी बारिश के बाद इन जिलों में स्कूल बंद, कई जगहों पर दो दिनों की छुट्टी
UP School Closed: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बीते तीन दिनों के दौरान भारी बारिश (Heavy Rain in UP) हुई है. लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं भारी बारिश के बाद अब राज्य के 20 जिलों में स्कूल बंद (School Closed) कर दिए गए हैं. राज्य के लखनऊ (Lucknow), नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad), उन्नाव (Unnao), कानपुर (Kanpur), हापुड़, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर, लखीमपुर, अलीगढ़, बरेली, संभल, सिद्धार्थनगर, कासगंज, मेरठ (Meerut), मथुरा (Mathura), मुरादाबाद, शामली, औरेया, आगरा (Agra) और बुलंदशहर जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
हालांकि आगरा और बुलंदशहर में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दो दिनों तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा मुरादाबाद, औरैया और गाजियाबाद में 12वीं तक के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. जबकि शामली में एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 10 अक्टूबर को बंद कर दिया गया है. वहीं सिद्धार्थनगर में एक से आठ तक के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों तक सभी प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं.