Sports
T20 World Cup 2022 की असली जंग आज से, सुपर-12 में खेले जाएंगे ये दो बड़े मुकाबले
World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की असली जंग आज से शुरू होगी। पहला राउंड खत्म होने के बाद 4 टीमों ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, वहीं दिन के दूसरा मैच में अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड से पर्थ में भिड़ेगी।
घरेलू सरजमीं पर खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह राह आसान नहीं होने वाली है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के अभी तक 7 संस्करण खेले जा चुके हैं और अभी तक कोई टीम अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर पाई है। 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था, वहीं 2009 में पाकिस्तान ने ट्रॉफी उठाई थी। 2010 में इंग्लैंड, 2012 में वेस्टइंडीज, 2014 में श्रीलंका, 2016 में वेस्टइंडीज और 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब पर कब्जा किया था।
बात आज के मुकाबले की करें तो दिन का सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार यह मैच 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मैच 4 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले को टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर देख सकते हैं। वहीं मोबाईल या लैपटॉप पर इन मुकाबलों का लुत्फ उठाने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें इस प्रकार है-
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (c), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (wk), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्टीवन स्मिथ, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर , कैमरून ग्रीन
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (wk), फिन एलन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, डेरिल मिशेल
इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें इस प्रकार है-
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड, टाइमल मिल्स, फिलिप साल्ट, हैरी ब्रूक
अफगानिस्तान टीम: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (wk), इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (c), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक। उस्मान गनी, क़ैस अहमद,