Headlines
Loading...
UP में 16 IAS अफसरों के एक साथ तबादले, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र समेत इन जिलों में हुई तैनाती.

UP में 16 IAS अफसरों के एक साथ तबादले, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र समेत इन जिलों में हुई तैनाती.




एजेंसी डेस्क
उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साथ 16 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. जानकारी के मुताबिक जिन आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें से अधिकांश आईएएस अफसर नए हैं जिन्हें तैनाती दी गई है.सरकार की अपेक्षा है कि इन अफसरों से पारदर्शी और बेहतर तरीके से प्रशासनिक कार्य संपन्न कराए जाए.

16 आईएएस अफसरों के तबादलों का ताल्लुक नगर निकाय चुनाव को लेकर भी है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इन अफसरों की तैनाती से आगामी नगर निकाय चुनावों को बेहतर और पारदर्शी तरीके से कराया जा सके. यही वजह है कि कई महत्वपूर्ण जिलों में आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं. 

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मथुरा जैसे कई बेहद अहम जिलों में इस नए आईएएस अफसरों को तैनात किया गया है.


इन आईएएस अफसरों के हुए तबादले की सूची,,

रामया आर ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट सहारनपुर

पीयूष गोयल ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट बरेली

परीक्षित खटाना ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा

निधि बंसल ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट झांसी बनीं

जयदेव सीएस ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट वाराणसी

नेहा बंधु ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनीं

नूपुर गोयल ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट उन्नाव बनीं

अभिनव गोयल ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर

ओजस्वी राज ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट मेरठ बने

प्रत्यूष पांडेय ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट बरेली बने

पवन कुमार मीना ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट कन्नौज

विशाल कुमार ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या

अजय जैन ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट मथुरा बने

सुथान अब्दुल्लाह ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रयागराज

महाराज सुमित राजेश ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट बाराबंकी

नवनीत सेहारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मिर्जापुर बने