Headlines
Loading...
UP: बड़े भाई के 4 महीने बाद पैदा हुआ छोटा भाई ! फिर दोनो ने  हासिल की पुलिस की नौकरी.अब दोनो हुए बर्खास्त,,,जाने क्यो? ,

UP: बड़े भाई के 4 महीने बाद पैदा हुआ छोटा भाई ! फिर दोनो ने हासिल की पुलिस की नौकरी.अब दोनो हुए बर्खास्त,,,जाने क्यो? ,



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क

क्या आपने कभी सुना है कि दो सगे भाइयों के बीच उम्र का फासला केवल 4 महीने का हो. विज्ञान को भौचक्का कर पुलिस चयन में फर्जीवाड़ा करने की ये हैरतअंगेज खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की है.

वाकया ये था कि हाईस्कूल में फेल होने के बाद छोटे भाई ने उम्र कम लिखवाकर कक्षा पांच में फिर से एडमिशन ले लिया. फिर आगे की पढ़ाई करते हुए 2018 में पुलिस विभाग में नौकरी हासिल कर ली. पुलिस की नौकरी मिलने के बाद दोनों भाइयों को प्रदेश के खीरी जिले में तैनाती मिल गई.

मामला प्रकाश में आने के बाद जब शिकायत हुई तो विभागीय जांच शुरू की गई. जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद दोनों सगे भाइयों को बर्खास्त कर दिया गया है. अब यह अनोखा मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

मूल रूप से यूपी के अमेठी के रहने वाले नीरज तिवारी और संदीप तिवारी साल 2018 की सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल की थी. दोनों सगे भाइयों की तैनाती खीरी जिले में हुई थी.

फर्जी दस्तावेज से ली नौकरी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नीरज गोला थाने में और संदीप निघासन थाने में तैनात थे. 

करीब डेढ़ साल पहले दोनों की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी. इसमें कहा गया था कि दोनों भाइयों ने फर्जी दस्तावेजों से पुलिस की नौकरी हथिया ली है. शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की गई. एसपी संजीव सुमन ने बताया कि जांच में फर्जीवाड़े के आरोप सही पाए गए.

एसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि दोनों भाई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में फेल हुए तो छोटे ने फिर से कक्षा पांच में दाखिला ले लिया. और दोबारा एडमिशन लेने के लिए अपनी उम्र कम दिखाई. इसके बाद आगे की पढ़ाई करते हुए हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास कर ली. 

बाद में दोनों ने सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया. आवेदन में लिखित और फिजिकल परीक्षाएं भी पास कर लीं. 2018 में दोनों भाई सिपाही के पद पर चयनित हो गए और उन्होंने जॉइन भी कर लिया.

दोनों भाई बर्खास्त

एसपी संजीव सुमन ने यह भी बताया कि दोनों भाइयों की उम्र में सिर्फ चार महीने का ही अंतर है. शिकायत मिलने के बाद दोनों के डॉक्युमेट्स चेक किए गए, प्रथम दृष्टया उन पर संदेह हुआ. जिस के बाद पूरे प्रकरण की जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है.