Uttar Pradesh
वाराणसी: विश्व पुलिस गेम्स में गोल्ड जीतकर गांव लौटे गौरव, सम्मान में खूब बजे ढोल-नगाड़े
एजेंसी डेस्क
विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता गौरव कुमार मौर्य गुरुवार को वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। यहां उनके परिजनों और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत और सम्मान किया।
23 से 31 जुलाई तक नीदरलैंड के रॉटरडैम शहर में आयोजित विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स में सारनाथ क्षेत्र के रामलखन नगर निवासी गौरव ने दूसरी बार इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) की ओर भारत का नेतृत्व किया।
कराते के कुमिते स्पर्धा के 70 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में कंबोडिया के खिलाड़ी चेंग रत्नाक को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
गौरव ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 60 देशों के 600 से अधिक पुलिस विभाग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा
वर्ष 2019 में चीन में आयोजित विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स में गौरव रजत पदक जीतकर देश का मान बढ़ा चुके हैं।
गौरव ने बताया विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स के बाद आयोजित ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में भी मेरा स्वर्ण पदक रहा। दो माह बाद छुट्टी मिली तो घर आया हूं।
पिता के निधन के बाद भाई ने संभाली पूरी जिम्मेदारीगौरव तीन भाई हैं।
पिता नागेंद्र मौर्य के निधन के बाद बड़े भाई अभिनव ने गौरव को प्रोत्साहित कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। छोटे भाई सौरभ भी मुक्केबाज हैं।
अभिनव ने बताया कि 2009 में पिता जी के निधन के बाद से गौरव काफी टूट गया था। पिता जी का सपना था की उनका बेटा देश का मान बढ़ाए। जिसे मेरे छोटे भाई ने साकार कर दिया है।
खेल कोटा से आईटीबीपी में भर्ती होने के बाद मसूरी में सरहद की सुरक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर देश और काशी का मान बढ़ा रहा है।
इससे पिता जी को आत्मशांति मिली होगी। साथ ही गौरव के गांव लौटने पर परिवार और गांव के लोगों ने भव्य स्वागत और सम्मान किया।