Headlines
Loading...
Virat Kohli बीच मैदान पर रो पड़े, पाकिस्तान को हराने के बाद ये क्या हुआ? अंदर पढ़ें मैच का पूरा डिटेल,,,

Virat Kohli बीच मैदान पर रो पड़े, पाकिस्तान को हराने के बाद ये क्या हुआ? अंदर पढ़ें मैच का पूरा डिटेल,,,



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने जादुई जीत दर्ज की और इस जीत के नायक बने विराट कोहली. विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत की विजय पताका फहराई. विराट कोहली ने इस मैच में जिस तरह से भारत को जीत दिलाई उसे शब्दों में बयां करना शायद मुमकिन नहीं.विराट कोहली के लिए भी ये जीत बेहद स्पेशल रही और शायद इसीलिए ये चैंपियन खिलाड़ी जीत के बाद भावुक हो गया.

Published from Blogger Prime Android App

आर अश्विन ने जैसे ही आखिरी गेंद पर एक रन लिया विराट कोहली बहुत भावुक हो गए. पहले तो वो खुशी से चिल्ला, उछले-कूदे लेकिन इसके बाद अचानक उनकी आंखों में आंसू देखे गए. विराट कोहली को अकसर जीत के बाद आक्रामक जश्न मनाते हुए देखा जाता है लेकिन पहली बार इस चैंपियन खिलाड़ी को इमोशनल देखा गया. मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर इस बात को कहा.

Published from Blogger Prime Android App

विराट के साथ पंड्या भी रो पड़े

सिर्फ विराट ही भावुक नहीं हुए. उनके साथ हार्दिक पंड्या भी भावुक नजर आए. हार्दिक पंड्या के आंसू तो रोके ना रुके और वो उन्हें पोंछते दिखाई दिए. जीत के बाद हार्दिक ने विराट कोहली को गले लगा लिया और पूरी टीम ने इस दिग्गज बल्लेबाज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए बधाई दी. कप्तान रोहित शर्मा ने तो विराट कोहली को कंधे पर ही उठा लिया. रोहित शर्मा ने विराट की इस पारी को उनके करियर की बेस्ट इनिंग करार दिया.विराट ने कैसे तोड़ा पाकिस्तान का घमंड

Published from Blogger Prime Android App

विराट कोहली की ये पारी इसलिए खास है क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब पाकिस्तान इस मैच को जीतता नजर आ रहा था. भारत ने 4 विकेट सिर्फ 31 रन पर गंवा दिए थे. राहुल, रोहित, सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और उन्होंने सेट होने में समय लिया. उनके साथी हार्दिक पंड्या ने भी उनका बेहतरीन साथ दिया. दोनों ने 78 गेंदों में 113 रन जोड़े. इसमें हार्दिक पंड्या का योगदान 40 रन रहा और विराट कोहली ने 41 गेंदों में 69 रन जोड़े.

Published from Blogger Prime Android App

बड़ी बात ये रही कि हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद भारत और बड़ी मुसीबत में था लेकिन विराट कोहली ने संयम नहीं खोया. उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और आखिरी ओवर में उनका छक्का पाकिस्तान पर भारी पड़ गया. विराट कोहली की पारी की सबसे खास बात ये रही कि विराट कोहली ने शुरुआती 20 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे लेकिन अगली 33 गेंदों पर उन्होंने 71 रन ठोक दिए. विराट कोहली की इस पारी की वजह से ही भारत ने असंभव सी लग रही इस जीत को संभव कर दिखाया.