Headlines
Loading...
Women's Asia Cup : भारत ने थाईलैंड को किया ढेर, टी 20 मैच के महज 6 ओवर में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत लिया मैच

Women's Asia Cup : भारत ने थाईलैंड को किया ढेर, टी 20 मैच के महज 6 ओवर में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत लिया मैच


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसीडेस्क।

सीहलट : भारत ने महिला एशिया कप में थाईलैंड को नौ विकेट से हराया 

भारत ने महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को यहां थाईलैंड को नौ विकेट से हराया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सोमवार को यहां महिला टी20 एशिया कप में थाईलैंड को 15.1 ओवरों में 37 रन पर ढेर कर दिया। 

जवाब में भारत ने महज 6 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली।


थाईलैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। उसकी तरफ से केवल एक बल्लेबाज नानपट कोंचानरियोनकाइ (12) ही दोहरे अंक में पहुंची। 

भारत की तरफ से स्नेह राणा ने तीन विकेट लिए।

जबकि राजेश्वरी गायकवाद और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। 

एक विकेट मेघना सिंह को मिला। 

भारत पहले ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है।